84th CRPF Raising Day: बस्तर पहुंचे होम मिनिस्टर अमित शाह, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत… केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सेरेमनी में होंगे शामिल…नक्सलियों को लेकर होगी हाई लेवल मीटिंग; चप्पे-चप्पे पर 2000 से ज्यादा सुरक्षाबल तैनात

  • दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर है अमित शाह
  • 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में गृह मंत्री लेंगे हिस्सा
  • चप्पे-चप्पे पर 2 हजार से ज्यादा जवान तैनात
  • एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

बस्तर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचे है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का 84वां स्थापना दिवस में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को तकरीबन 5 बजे जगदलपुर पंहुचे। बीएसएफ के स्पेशल विमान से केंद्रीय गृह मंत्री दिल्ली से सीधे जगदलपुर मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पंहुचे। यहां पर केंद्रीय गृह मंत्री का भव्य स्वागत भाजपा के स्थानीय नेताओं ने किया। साथ ही डीजीपी अशोक जुनेजा बस्तर कमिश्नर, आईजी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने गृह मंत्री का स्वागत किया।

दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर है अमित शाह
अमित शाह दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का 84वां स्थापना दिवस पहली बार छत्तीसगढ़ में मना रहा है। वैसे सीआरपीएफ का स्थापना दिवस 19 मार्च को होता है। सुरक्षा कारणों से यहां करीब एक हफ्ते की देरी हुई। बस्तर के करणपुर कैंप में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को जगदलपुर पहुंचे। चुनावी साल में सीआरपीएफ का स्थापना दिवस छत्तीसगढ़ में मनाए जाने के कई राजनैतिक समीकरण भी बताए जा रहे हैं।

84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में गृह मंत्री लेंगे हिस्सा
स्वागत कार्यक्रम के बाद गृह मंत्री शाह एयरपोर्ट से बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से करणपुर के लिए रवाना हो गए। यहां सीआरपीएफ कोबरा कैंप में आयोजित 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे। सीआरपीएफ के जवानों के साथ रात्रि भोजन और उच्च अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक भी गृहमंत्री यहां पर करेंगे। इसके बाद अगले दिन यानी 25 मार्च को सुबह गृहमंत्री सीआरपीएफ की स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे।

चप्पे-चप्पे पर 2 हजार से ज्यादा जवान तैनात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम किए गया हैं। एयरपोर्ट से लेकर करणपुर स्थित सीआरपीएफ के कैंप तक चप्पे-चप्पे पर 2000 से ज्यादा सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। कैंप के 5 किलोमीटर की परिधि पर ड्रोन उड़ाने पर जिला प्रशासन ने पाबंदी लगाई हुई है। वहीं बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए सेंट्रल आर्म्स फोर्स, सीआरपीएफ और बस्तर पुलिस के जवान भी चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे। सभी थाना, पुलिस कैंप और पुलिस चौकी अलर्ट किया है। वहीं अन्य इलाकों में नक्सलियों की हर हरकत पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।

एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
इस दौरान पूर्व शिक्षामंत्री केदार कश्यप, पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा, रूपसिंह मांडवी, पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष निवास राव मद्दी, पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप, पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, किरण देव, पूर्व विधायक सुभाउ राम कश्यप, राजा राम तोड़ेम, बस्तर महाराज कमल चंद्र भंजदेव, पूर्व विधायक संतोष बाफना उपस्थित रहे। सीआरपीएफ की राइज़िंग सेरेमनी में जिले के 24 भाजपा नेता शामिल होंगे। इसके साथ ही अमित शाह से बस्तर में पार्टी के हालात को लेकर चर्चा भी होगी। गृह विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अतिरिक्त महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा सहित जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारी भी आगवानी में शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय का बड़ा ऐलान: नवविवाहिताओं को भी जल्द...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

CG में 100 एकड़ में बनेगा फिल्म सिटी: बॉलीवुड...

रायपुर। बॉलीवुड़ अभिनेता हर्मन बावेजा गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी परियोजना स्थल का...

MLA अनुज शर्मा ने किया नवीन शाला का उद्घाटन:...

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम तेंदुआ में नवनिर्मित शाला भवन आदर्श स्कूल का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से हुआ। आज के...

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

ट्रेंडिंग