उतई कॉलेज में लगी विकास कार्यों की झड़ी: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन…छात्रों को मिलेगी जिम और लाइब्रेरी की सुविधा

भिलाई। शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई में गुरुवार को विकास कार्यों की झड़ी लग गई। गृहमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विकास कार्यों की सौगात देते हुए कॉलेज कैंपस में विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश पांडेय ने कॉलेज की हरेक गतिविधियों के बारे में बताया। भविष्य में कॉलेज की क्या रणनीति है? इसके बारे में भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में गृहमंत्री साहू ने कहा, उतई, “शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई के प्रारंभ से ही हम सब इस महाविद्यालय से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं। इस संस्था को आगे बढ़ाने में यहां के शिक्षकों की भी महती भूमिका रही है।

शिक्षक मन से कार्य करें, नवाचार करें, इससे विद्यार्थियों को लाभ मिलता है। किसी भी संस्था के विकास में कई तरह के लोगों का योगदान होता है।

गृहमंत्री साहू ने कहा, प्रशासन की भूमिका व्यवस्था बनाने की होती है, पालक गण जनभागीदारी के माध्यम से विकास कार्यों और अनुशासन को बनाये रखने में अपना योग दे सकते हैं। हमारे देश में प्रतिभा और संसाधनों की कमी नहीं है पर राष्ट्रीयता के बोध का अभाव है।

विद्यार्थियों में हमें राष्ट्रीय भावना का विकास करना है। शिक्षा युवा मन को आकार दें। यह क्षेत्र प्रतिभाओं की दृष्टि से अत्यन्त उपजाऊ है।
यहाँ के नौजवान-खो-खो, तैराकी तथा कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। कोरोना ने विकास की बहुत सारी संभावनाओं को सीमित किया, फिर भी डेढ़-दो वर्षों में दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है। हमने इस क्षेत्र में दो-दो नये कॉलेज खोले और दो कॉलेज पहले से ही बहुत बेहतर स्थिति में हैं।“

संस्था प्रमुख एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश पांडेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “इस महाविद्यालय का वातावरण अत्यन्त सुन्दर और प्रेरक है। शिक्षकों में अपने कार्य के प्रति समर्पण का भाव है। यह महाविद्यालय छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र के श्रेष्ठ महाविद्यालयों में से एक है।”

महाविद्यालय के संस्थापक सदस्यों में से एक एवं जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं समाज सेवी भीषम हिरवानी ने महाविद्यालय को प्रारंभ किये जाने में ताम्रध्वज साहू के प्रयासों का स्मरण करते हुए इसके विकास में यहाँ के शिक्षकों की भूमिका की भी सराहना की।

जनभागीदारी के अध्यक्ष डॉ. प्रहलाद वर्मा ने भी अपने सम्बोधन में इस बात को रेखांकित किया कि इस महाविद्यालय की शैशवावस्था से ही मंत्री का इस संस्था के प्रति लगाव रहा है और उनके आर्शीवाद से यह महाविद्यालय और प्रगति के सोपानों को पार करेगा।

उन्होंने मंत्री से कॉलेज के लिए एक सर्वसुविधायुक्त ऑटोडोरियम की भी मांग की। इस उद्घाटन समारोह में उतई एवं आस-पास के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि गण-दुर्ग जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, खुमान सिंह साहू, वीरेन्द्र गोस्वामी, रविन्द्र साहू, राकेश साहू, भीम सेन सिन्हा, सुरेन्द्र शर्मा, सतीश पारख, रोशन सिंह बम्भोले आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी ने की। कार्यक्रम का सफल एवं गरिमामय संचालन डॉ. रीता गुप्ता ने किया। डॉ.ए.ए. खान ने अतिथियों एवं कार्यक्रम में शामिल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों, पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत: स्कूल के महिला...

Principal's shameful act छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां पर तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ एक शासकीय स्कूल में स्कूल...

KH ग्रुप ऑफ स्कूल्स अब दुर्ग में भी: पहले...

भिलाई। पिछले चार दशक से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने अब अपना कदम दुर्ग शहर में...

IIT भिलाई इनोवेशन फाउंडेशन और रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी...

भिलाई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (IIT) भिलाई और रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी अब साथ मिलकर नई दवाईयों की रिसर्च करेंगे। इसको लेकर रूंगटा यूनिवर्सिटी और...

माइलस्टोन एकेडमी भिलाई में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन… बच्चों...

रायपुर। भिलाई के माइलस्टोन एकेडमी के जूनियर विंग में दिनांक 28 जून 2025 को वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस...