रिसाली, भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू 25 सितम्बर रविवार व 26 सितम्बर सोमवार को रिसाली निगम छेत्र के प्रवास पर रहेंगे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता व सभापति केशव बंछोर, महापौर परिषद के सद्स्य, वार्ड पार्षद एवं एल्डरमेन के विशेष आतिथ्य में विभिन्न लोकार्पण व भूमिपूजन कार्य करेंगे।
मंत्री ताम्रध्वज साहू अपने रिसाली निगम प्रवास की शुरुआत रविवार शाम वार्ड 32 नेवई भाठा से करेंगे जहा वे सार्वजनिक दुर्गा मंच, स्ट्रीट लाइट विस्तारीकरण का लोकार्पण करेंगे। इसी तरह सोमवार दोपहर गृहमंत्री प्रगतिनगर सड़क 15 वार्ड 23 पहुंचेंगे और सड़क 20 बी सीमेंटीकरण कार्य व नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
इसके बाद वार्ड 30 सांई मंदिर के पास विभिन्न स्थान में पेवर ब्लाक लगाने, सड़क 30 के पास बैडमिंटन कोर्ट बनाने व मिल पारा में सीसी रोड बनाने, इस्पात क्लब मरोदा के पास वार्ड 11 में नाली निर्माण, फुटपाथ निर्माण व वार्ड 12 में दुर्गा पूजा मंच व प्रकाश व्यवस्था और अंत में शीतला मंदिर शिवपारा स्टेशन मरोदा में वार्ड 19 में नाली निर्माण, वार्ड 17 में सीसी रोड व इसी वार्ड के शीतला तालाब रिनोवेशन कार्य का भूमिपूजन करेंगे। गृहमंत्री दोपहर बाद पुरैना पहुंचकर अलग-अलग वार्ड में स्वीकृत विकास कार्य की भूमिपूजन भी करेंगे।