राजनांदगांव। जिले के प्रभारी एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों पर नाराजगी जताते हुए यहां के कार्यपालन अभियंता एके चौहान को त्वरित प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए। अफसरों को फटकार भी लगाई। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने राज्य शासन को निलंबन का प्रस्ताव भी भेज दिया है।


बता दें कि लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एके चौहान बैठक में भी उपस्थित नहीं थे। बैठक में समीक्षा के दौरान यह भी बात सामने आई कि विभाग का काम संतोषजनक नहीं है। यहां के अधिकारियों का व्यवहार भी ठीक नहीं है। सड़क निर्माण को लेकर राजनांदगांव जिले में कई गंभीर शिकायतें है, जिसे देखते हुए प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने कड़ी नाराजगी जताई एवं कार्यपालन अभियंता एके चौहान को त्वरित प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी मौजूद थे।