Bhilai Times

भीषण सड़क हादसा: हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर, ट्रक से टकराई वैन… 1 साल के बच्चे समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत… VIDEO आया सामने, देखिए

भीषण सड़क हादसा: हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर, ट्रक से टकराई वैन… 1 साल के बच्चे समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत… VIDEO आया सामने, देखिए

हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर, ट्रक से टकराई वैन

डेस्क। तमिलनाडु में हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां तेज रफ्तार वैन सड़क पर पहले से खड़े ट्रक से टकरा गई। पूरी घटना का दर्दनाक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना तमिलनाडु के सलेम इलाके में बुधवार तड़के हुई। हादसा तमिलनाडु के सलेम-इरोड हाईवे पर सुबह लगभग 4 बजे के आसपास का बताया जा रहा है।

दुर्घटना के समय, ईनगुर के आठ लोग वैन में सवार हो कर पेरुन्थुराई की ओर जा रहे थे। मृतकों की पहचान सेल्वराज, मंजुला, अरुमुगम, पलानीसामी, पप्पाथी और एक साल के बच्चे के रूप में की गई।

हादसे की जांच में सामने आया दर्दनाक सीसीटीवी फुटेज
हादसे की सूचना के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा। सीसीटीवी फुटेज में तेज रफ्तार वैन हादसे की शिकार होती दिख रही है। जानकारी के मुताबिक, वैन का ड्राइवर विग्नेश और एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Related Articles