Horrific road accident in CG

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों दर्दनाक मौत हो गयी। 2 बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक अन्य युवक और महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया था। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक हादसा केरा रोड जगमहंत थाना नवागढ़ की बताई जा रही है। जहां दो बाइक की आपस में जबरदस्त भिडंत हो गयी। जिससे दोनों बाइक में सवार दो युवक और एक महिला की मौत हो गयी। मृतकों में दो युवक भदेसर गाँव और मृतिका महिला बिलाईगढ़ की बताए जा रहे है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। वहीं तीन लोगों की मौत से इलाके में मातम पसर गया।

