सितारगंज। ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने नगर के स्पा सेंटर पर छापा मारा। टीम ने स्पा सेंटर की तलाशी लेकर सेंटर संचालक समेत छह संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। टीम इन लोगों से सघन पूछताछ कर रही है। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज समेत हिरासत में लिए गए युवाओं के मोबाइल फोन भी खंगाले जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, सितारगंज मिंट मार्ट स्तिथ रॉयल स्पा व मसाज सेंटर में आज रुद्रपुर ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस ने एकाएक छापामारी की। जहाँ पुलिस को स्पा सेंटर के कमरा नम्बर 1 व कमरा नम्बर 2 से दो लड़कियां व 4 युवक मिले। हांलाकि युवक व युवतियां किस अवस्था में पाये गए, इस पर ह्यूमन टेफिकिंग पुलिस की इंपेक्टर बसंती आर्या कुछ भी बोलने से बचती नज़र आयीं। वहीं स्पा सेंटर के काउंटर से कुछ नशीले तत्व व उनके खाली रैपर भी मिले।
यहां लगातार स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद आज जनपद ऊधम सिंह नगर की ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस ने स्पा व मसाज सेंटर पर छापेमारी की। स्थानीय लोगों की माने तो यहां सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जाता है।
ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम प्रभारी बसंती आर्य ने किच्छा रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। इससे वहां मौजूद युवक-युवतियों में अफरातफरी मच गई। टीम ने दो युवतियों और स्पा सेंटर के संचालक समेत चार युवकों को हिरासत में लिया। टीम प्रभारी ने हिरासत में लिए युवक-युवतियों से करीब घंटे भर तक बंद केबिन में पूछताछ की।
टीम प्रभारी आर्य ने बताया कि स्पा सेंटर पर मिलीं युवतियों से जबरदस्ती काम कराने की आशंका है। इसलिए हर पहलु की जांच की जा रही है। सेंटर संचालन की अनुमति पत्र समेत अन्य अभिलेखों की भी जांच की जा रही है। वहां मिले युवाओं से पूछताछ कर उनके मोबाइल फोन खंगाले जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है। जांच में अगर कोई अनैतिक कार्य का सबूत मिला तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।