दिल दहला देने वाला मामला: पति को चारपाई से बांधकर कुल्हाड़ी से किए 5 टुकड़े… फिर नहर में फेंकी लाश… पति के दोस्त के साथ रह रहीं थी पत्नी, पढ़िए ये क्राइम स्टोरी

क्राइम डेस्क। पत्नी द्वारा पति के कत्ल करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि पत्नी का किसी और से संबंध होने की वजह से उनके बीच रोज अनबन होती थी. जिससे तंग आकर पत्नी ने पति को चारपाई से बांधकर उसके 5 टुकड़े कर दिए, और लाश को नहर में फेंक दिया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

मामला उत्तर प्रदेश (UP) के पीलीभीत (Pilibhit) जिले का है. जहां पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. पहले उसने पति को चारपाई से बांधा, फिर कुल्हाड़ी से 5 टुकड़े कर लाश को नहर में बहा दिया. इस दिल दहलाने वाली घटना के सामने आते ही इलाके में समसनी फैल गई. घटना के बाद से लोग दहशत में हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस गोताखोरों के सहार लाश के टुकडों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

पति के दोस्त से बने मधुर संबंध
बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय रामपाल कुछ दिनों से लापता था. जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच आए दिन अनबन होती थी. जिसकी वजह से दुलारो देवी और उसके पति रामपाल का आए झगड़ा होता था. बताया जा रहा है कि इसी बीच दुलारो देवी रामपाल के दोस्त के नजदीक आने लगी. कुछ ही दिन बाद दुलारो देवी रामपाल के दोस्त के साथ ही रहने लगी.

यूपी पुलिस को ऐसे हुआ शक
एक माह पहले रामपाल की पत्नी दुलारो देवी गांव आई थी. बताया जाता है कि रामपाल का बेटा सोमपाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहता है. बुधवार को दुलारो देवी ने अपने बेटे सोमपाल को जानकारी दी कि रामपाल घर से लापता हैं, जिसके बाद बेटे ने पिता की गुम होने की रिपोर्ट गजरौला थाने में दर्ज कराई. इधर बेटे ने पुलिस को मां के एक माह पहले गांव आने की बात कही. जांच के दौरान पुलिस को दुलारो पर शक हो गया.

पत्नी ने ऐसे किया मर्डर
जब पुलिस ने कस्टडी में लेकर दुलारो देवी से कड़ाई से पूछा तो उसने वारदात कबूल कर ली. दुलारो ने पुलिस को बताया कि उसने रामपाल को चारपाई से बांधकर कुल्लाड़ी से काटा है. इसके बाद लाश के पांच टुकड़े करके नहर में फेंक दिया. जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में तलाशी शुरू कर दी हैे.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...

CG News : बस और हाइवा में टक्कर, महिला...

अभनपुर। रायपुर जिले में आज सुबह-सुबह बस और हाइवा की टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत...