CG – यहां लागू हुई शराबबंदी! शराब बेचते पकड़े गए तो अब लगेगा 51 हजार रुपए जुर्माना… खुले में पीने वालो पर भी जुर्माना… बताने वाले को मिलेगा इनाम

CG – यहां लागू हुई शराबबंदी!

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेंदरची में शराब बंदी कर दी गई है, यहां पर शराब बेचते पाए जाने पर 51 हजार रुपए का आर्थिक दंड दिया जाएगा। वहीं बेचते हुए देखने पर बताने वाले को 1 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

इसके अलावा भी दंड का प्रावधान किया गया है, खुले आम शराब पीने पर पाए गए तो पीने वाले को 5 हजार रुपए का दंड भरना होगा, वहीं खुले आम पीते देखकर बताने वाले को भी 1 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। गांव के सभी महिला, युवा एवं ग्राम चिल्फी वासियों ने मिलकर यह निर्णय लिया है।

ग्राम के सौजन्य अनुराग महिला संगठन ग्राम चिल्फी बेदंरची युवा संगठन व समस्त ग्रामवासी चिल्फी के नाम पर साइन बोड लगाया गया है। ग्राम पंचायत चिल्फी के सरपंच रामजी साहू ने बताया कि बस्ती में महिला समूहों के द्वारा बैठक किया गया।

जिसमें यह निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया है। चिल्फी पंचायत में करीब 10 से 12 महिला समूह है। बैठक कर सर्वसम्मति से ग्रामीणों के द्वारा यह निर्णय लिया गया है। ताकि गांव में अवैध शराब बिक्री न हो और शांति बनी रहे। उन्होंने बताया कि पहले गांव में अवैध शराब ब्रिक्री के कारण माहौल खराब हो रहा था। घरों में लड़ाई-झगड़े हो रहे थे। पाबंदी के कारण गांव का माहौल शांत है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का मुद्दा काफी समय से गरमाया हुआ है, यहां भाजपा हमेशा शराब बंदी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधती रही है, लेकिन प्रदेश में अब तक शराबबंदी तो अधिकृत रूप से शासन द्वारा लागू नहीं की गई लेकिन बेंदरची में गांव वालों ने बेहद ही बड़ा और अहम फैसला लिया है, अब देखना यह होगा कि यह निर्णय कब और कैसे लागू होता है और गांव वाले इस फैसले का कब तक पालन कर पाते हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नगर निगम दुर्ग के सभापति को जान से मारने...

भिलाई। दुर्ग से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नगर निगम सभापति को जान से मारने की धमकी मिली है। इतनी ही नहीं उनकी...

जुए की फड़ पर पुलिस की दबिश, 17 जुआरी...

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरताल में कृषि प्लाट में खुलेआम जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया...

MP में भीषण सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के तीन...

शहडोल। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा...

CG Crime: महिलाओं से दोस्ती कर बनाता था अश्लील...

कोंडागांव। महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी अमान वीरानी को गिरफ्तार कर न्यायिक...