दुर्ग-भिलाई। दुर्ग-भिलाई में दुर्ग ट्रैफिक पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान और यातायात व्यवस्था सुचारु रखने लगातार कवायद किया जा रहा है। इसी कड़ी में भिलाई के सिविक सेंटर और सूर्या TI मॉल के पास नो पार्किंग में खड़ी 50 गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। नो पार्किग में खड़े वाहनों पर यातायात पुलिस द्वारा लॉक लगाया गया। नो पार्किग में खड़े वाहन मालिकों को भविष्य के लिए चेतावनी दी गई। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत एक्शन लिया गया।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात), ऋचा मिश्रा के मार्ग दर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), सतानंद विंध्यराज के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक दुर्घटना एवं यातायात बाधित करने वाले नो पार्किग में खडे वाहनो पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा कार्यवाही की गई।

यातायात पुलिस दुर्ग को लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि सिविक सेंटर मार्केट क्षेत्र में एवं सूर्यामॉल चौक के आस पास चार पहिया वाहन सड़क पर वाहन खड़ी कर आस पास के दुकान में चले जाते है। जिससे मार्ग बाधित होने की समस्या उत्पन्न हो रही है जिस पर कल दिनांक 15.02.2025 को सिविक सेंटर क्षेत्र एवं सूर्यामाल क्षेत्र में नो पार्किग में खडे चार/दो पहिया वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 48 वाहनों के टायरों में लॉक लगाया गया। जिसे वाहन मालिक के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा नो पार्किग की कार्रवाई कर लॉक खोला गया और वाहन चालक को समझाइश दी गई कि इस प्रकार सड़क पर वाहन खड़ा न करें। दुर्ग ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट ने बताया कि, यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा।
