भिलाई में अज्ञात ने घर के सामने खड़ी गाड़ी में लगाई आग, कागजात भी जले; पुलिस जाँच में जुटी; कहाँ हुई ये घटना

भिलाई। भिलाई में खड़ी कार में आग लगाने का मामला सामने आया है। भिलाई-3 थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी चार पहिया वाहन को अज्ञात ने आग के हवाले कर दिया। कंप्लेन पर पुलिस ने धारा 435 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भिलाई-3 पुलिस ने बताया कि ग्राम पचपेडी भिलाई 3 निवासी चेतन कुमार कोचिंग क्लास का संचालन करता है। नारधी निवासी दोस्त आकाश कुमार निषाद का चार पहिया वाहन CG 04 LG 4933 अपने पास रखा था। जिसकी कीमत करीबन 4 लाख रुपए है। कार का इस्तेमाल पीड़ित करता था। वाहन का मालिक आकाश कुमार निषाद है।

मिली जानकारी के अनुसार, 4 जुलाई की रात कार को चंद्राकर भवन के बाजू ग्राम पचपेड़ी में कार खड़ा कर पीड़ित अपने घर आ गया। रात 1.30 बजे पड़ोसी लीलागर यादव ने बताया कि कार में आग लग गई है। मौके पर देखने गया तब दोस्त की कार में आग लगी थी। जिसे बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन कार का कुछ हिस्सा जल गया। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी में कार में रखे वाहन का बीमा व पाल्युशन कागजात, दूसरे वाहन CG 07 -5189 का बीमा, फिटनेस, पाल्युशन कागजात भी आग से जल गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...

CG News : बस और हाइवा में टक्कर, महिला...

अभनपुर। रायपुर जिले में आज सुबह-सुबह बस और हाइवा की टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत...