छत्तीसगढ़ में हीरोइनों ने स्पॉट बॉय को चप्पल से पीटा: छॉलीवुड में काम दिलाने के बहाने लड़कियों से लेता था नंबर… फिर करता था छेड़खानी… सबक सिखाने युवतियों ने सरेराह चप्पल से पीटा

बिलासपुर। बिलासपुर में छत्तीसगढ़ी फिल्म में स्पॉट बॉय का काम करने वाले की चप्पल से पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक फिल्म में काम दिलाने के बहाने लड़कियों का नंबर लेकर उन्हें परेशान करता था।

स्पॉट बॉय ने छत्तीसगढ़ी फिल्म की अभिनेत्री को फोन करके प्यार की बातें करना शुरू कर दीं। इसके बाद अभिनेत्री ने युवक को मिलने के लिए बुलाया और अपनी सहेली के साथ मिलकर उसको चप्पल से जमकर पीटा। यह घटना कोनी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

डिप्टी कलेक्टर की बेटी है अभिनेत्री
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म की है की सहेली और अभिनेत्री डिप्टी कलेक्टर की बेटी है। युवक जब फोन कर रहा था, तब उन्हें नहीं पता था कि वह फिल्मों में स्पॉट बॉय का काम करता है। युवक के सामने आने के बाद उन्होंने युवक की पहचान कर ली और उसकी पिटाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान का युवक छत्तीसगढ़ी फिल्मों में स्पॉट बॉय का काम करता है। बताया जा रहा है कि युवक फिल्म में काम दिलाने के बहाने युवतियों से उनका मोबाइल नंबर मांग लेता है और बाद में उन्हें फोन कर परेशान करता है। कुछ दिन पहले उसने छत्तीसगढ़ी फिल्म की अभिनेत्री को फोन करना शुरू कर दिया और उससे प्यार का इजहार करने लगा। युवक ने उससे शादी करने की बात तक कह दी। युवती ने जब उसे फोन करने से मना किया, तब भी वह नहीं माना।

परेशान होकर युवती ने अपनी अभिनेत्री ने सहेली को इसकी जानकारी दी। फिर दोनों ने मिलकर युवक को तीन दिन पहले कोनी क्षेत्र के बिलासा ताल के पास मिलने के बहाने बुलाया। युवक उससे मिलने पहुंचा, तो दोनों युवतियां वहां पहले से इंतजार कर रही थीं। युवक के आते ही दोनों ने मिलकर उसकी चप्पल से पिटाई शुरू कर दी। सरेराह पिटाई के इस नजारे को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ भी जुट गई। उन्होंने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

अभिनेत्री युवती चप्पल मारते हुए बोल रही है कि वह उसके इस चप्पल के लायक भी नहीं है और उससे शादी करने की बात कह रहा है। मारपीट देखकर मौके पर भीड़ जुट गई। उन्होंने पूछताछ की, तब युवतियों ने उसकी करतूतों को बताया। इस पर लोगों ने युवक को पुलिस को सौंपने के लिए कहा। पिटाई करने के बाद युवतियों ने उसे छोड़ दिया।


खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में 100 एकड़ में बनेगा फिल्म सिटी: बॉलीवुड...

रायपुर। बॉलीवुड़ अभिनेता हर्मन बावेजा गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी परियोजना स्थल का...

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मीशा अग्रवाल ने दुनिया को कहा...

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मीशा अग्रवाल ने 24 अप्रैल को दुनिया से अलविदा कह दिया है. इस बात की कंफर्मेशन उनके परिवार की तरफ से...

Vyom 2025 @ रूंगटा R-1 इंजीनियरिंग कॉलेज: कल्चरल फेस्ट...

भिलाई। भिलाई के संतोष रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज R-1 में कल्चरल फेस्ट व्योम का शानदार आयोजन हुआ। इस इवेंट में बॉलीवुड फिल्म बदलापुर का शानदार...

नशे में धुत फिल्म डायरेक्टर ने बाजार में घुसाई...

नशे में धुत फिल्म डायरेक्टर ने बाजार में घुसाई कार क्राइम डेस्क। कोलकाता के एक भीड़ भरे बाजार में फिल्म और टेलीविजन निर्देशक सिद्धांत दास...

ट्रेंडिंग