छत्तीसगढ़ में KBC के नाम पर ठगी करने वालो का कनेक्शन निकला पाकिस्तान से; ईनाम का झांसा और महिला की मौत केस में शातिर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, पढ़िए पूरा मामला

छत्तीसगढ़ में KBC के नाम पर ठगी करने वालो का कनेक्शन निकला पाकिस्तान से

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। जिसके सीधा कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है। केबीसी में मोटी रकम जीतने का झांसा दे पाकिस्तानी ठगों ने महिला से ठगी कर ली। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने विवेचना कर पाकिस्तानी ठगों के साथ ठगी में शामिल रहने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सातों आरोपियों का पाकिस्तानी कनेक्शन है। जो पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के द्वारा ठगी को अंजाम देने के बाद ठगी की रकम को फर्जी खाते खुलवा उसमे मंगवाते थे और उसे निकाल कर पाकिस्तान ट्रांसफर करते थे। साथ ही उनके कहने पर क्रिप्टो करेंसी में भी निवेश करते थे। पुलिस मामले में टेरर फंडिंग व मनी लांड्रिंग की भी जांच कर रही है। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।

अंतरराष्ट्रीय चोर इतने शातिर है कि पाकिस्तान और नेपाल मे बैठे-बैठे भारत के लोगों के साथ ठगी कर रहे है। अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे, तो हम आपको बता दें एक कॉल पर खातों के जरिए ट्रेजेक्शन करवा कर लोगों से लाखों रुपये ठग लेते है। आरोपियों के पास से 11 मोबाइल, 14 नग सिम 02 पासबुक,17 नग एटीएम और 11 हजार रुपये बरामद किए गए है। इसके अलाव पुलिस की टीम मनी लॉन्डरिंग के मामले की जांच कर रही है। आरोपियों ने क्रिप्टोकरेंसी में भी पैसा लगाया गया है इस पर जांच चल रही है।

23 मार्च का वो दिन जब मृतक महिला सेववती पैकरा के फोन की घंटी बजती है। महिला जैसे ही फोन उठाती है तो दूसरी तरफ से आवाज आती है कि मैं ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से बोल रहा हूं, आपको केबीसी की तरफ से 25 लाख की लॉटरी लगी है। जिसके लिए आपको 1.50 लाख रुपये देने होंगे, महिला लॉटरी का नाम सुनते ही खुद को रोक नहीं पाती और ठगी का शिकार हो जाती है। जैसे ही मृतिका को इस बात का अहसास होता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। जिसके बाद वो आत्महत्या कर लेती है।

भारत मे रहकर कुछ आज्ञात व्यक्तियों की तरफ से निचले तबके के लोगों का अकाउंट खुलवा कर उन्हें छोटी रकम देकर उनके खाते से लेन-देन का काम किया जाता है। ये आरोपी पकिस्तान के एजेंट से संपर्क करके उनके खाते में पैसे पहुंचा देते है। इसके साथ ही क्रिप्टो करंकी एक्सचेंज में अपने पकस्तानी आकाओं के कहने पर पैसे का निवेश करते हैं। कई बार तो टेरर फंडिंग के मामले भी सामने आते है। हालांकि सरगुजा पुलिस मनी लॉन्डरिंग की अग्रिम जांच कर रही है और तथ्यों के साथ बाकी आरोपियों की खोज में लगी हुई है।

आरोपियों द्वारा भोले-भाले नागरिकों को केबीसी में इनाम के रूप मे 25 लाख रुपये की बड़ी राशि जीतने का लालच देकर लोगों को अपने जाल मे फसाते हैं। आरोपियों द्वारा केबीसी के नाम पर फ़र्ज़ी विज्ञापन और लाटरी के रूप मे लेटर भेजकर भी घटना को अंजाम देते है। लाटरी मे दिए गए नंबर अधिकतर व्हाट्सप्प के होते हैं जिनमे व्हाट्सप्प कॉल के माध्यम से लोगों से बात कर फर्जी इनाम मिलने की सुचना देकर ठगी करते है।

ठगी के मामले को संज्ञान मे लेते हुए सरगुजा के महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठित की गई है। जिसमें बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकविवेक शुक्ला,नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, समेत कई पुलिस कर्मी ठगी को रोकने का प्रयास कर रहे है। बता दें, जिन 7 आरोपियों को पकड़ा गया है उन सभी आरोपियों ने पूछताछ को दौरान यह कबूल कर लिया है कि उन्होंने ही महिला को आत्महत्या के लिए उकसाया था। और ठगी की गई थी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

IPS Posting: सीनियर आईपीएस अफसरों को मिली पोस्टिंग… लिस्ट...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यालय में पदस्थ चार सीनियर आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग दी है। दीपांशु काबरा को एडीजी अजाक एवं प्रशिक्षण बनाया गया...

पीएमश्री स्कूल में गढ़ा जा रहा है छत्तीसगढ़ का...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में राज्य में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा स्कूली बच्चों के समग्र विकास के प्रयास तेजी...

मैत्रीबाग Zoo में आए नए मेहमान: खाली पड़े मगर...

भिलाई: कानन पेंडारी जू से मैत्रीबाग में बार्किंग हिरण लाया गया है। खाली पड़े मगर के बाड़े में भी हलचल बढ़ गई है। एक...

CG – रेप पीड़िता ने किया सुसाइड: मरने से...

CG बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बड़ी खबर आई है। जिले में रेप पीड़ित युवती की लाश गांव के पास कुंए से मिलने के...

ट्रेंडिंग