भिलाई। आज सुबह-सुबह शिवनाथ नदी से एक बड़ी खबर आई। शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट में एक मासूम डूब गया। अभी तक बच्चे का पता नहीं लगाया जा सका है।
शिवनाथ नदी पहुंचे विधायक @ArunVoraMLA, मासूम को ढूंढने शुरू कराया #रेस्क्यू #ऑपरेशन…परिजन और #SDRF, @PoliceDurg की टीम मौके पर, मासूम तुषार की तलाश जारी#chhattisgarhpolice #Durg@DurgDist @MotilalVora @yashwantbhilai pic.twitter.com/r1VtZpdNqU
— BHILAI TIMES (@bhilai_times) July 10, 2022
मौके पर जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, पंचशील क रहने वाले तुषार साहू अपने दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी आया था।
पांचों दोस्त महमरा एनीकट के ऊपर टहल रहे थे। यूं कहें तो एनीकट पार कर रहे थे। तभी तुषार का पैर फिसला और वह नीचे नदी में गिर गया। बचे 4 दोस्तों ने आसपास के लोगों को आवाज देकर बुलाते रहे लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं है।
घटना देख एक दोस्त घर लौट गया बचे तीन दोस्त बचाने का प्रयास करते रहे। घटना दुर्ग स्थित महमरा डेम का है। खबर लगते ही मौके पर गोताखोर, SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर नदी में खोजबीन किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंचशील नगर दुर्ग निवासी तुषार साहू 14 वर्ष पिता भागवत साहू अपने पांच दोस्तों के साथ महमरा एनीकेट घूमने आया हुआ था। तुषार एनीकेट में उतरकर पार होने का प्रयास कर रहा था। लेकिन पैर फिसलने से नदी में जा गिरा। अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
तुषार दुर्ग स्थित चंद्रशेखर आज़ाद स्कूल में क्लास आठवीं का छात्र है। इसके पिता वाहन चालक है जो उड़ीसा लेकर वाहन गए हुए है। तुषार के नदी में गिरने की जानकारी लगने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल खोजबीन किया जा रहा है।