CG – “जब तक बेटी को रास्ते से नहीं हटाओगे तब तक मैं साथ नहीं रहूंगी”: दूसरी पत्नी ने उकसाया तो पिता बन गया हत्यारा… 10 साल की बेटी को मारकर तालाब में फेंक दिया शव… लोगों से कहा- डूबकर मर गई मेरी बेटी

दूसरी पत्नी ने उकसाया तो पिता बन गया हत्यारा

क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक नाबालिग लड़की के हत्या का मामला सामने है। उसकी हत्या उसके पिता ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिल के की है। मर्डर करने के बाद इसे एक्सीडेंट का रूप दे दिया। दंपत्ति ने बेटी की हत्या करने के बाद उसके शव को तालाब में फेंक दिया और लोगों से कहा कि बेटी पानी में डूब गई है। मृतका का नाम 10 वर्षीय मोक्ष वर्मा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला भाटापारा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, ग्राम कोदवा निवासी चिंताराम वर्मा ने भाटापारा थाना ग्रामीण के पुलिस सहायता केन्द्र निपनिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 वर्षीय मोक्ष वर्मा की तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई है। इस पर पुलिस मामला दर्ज कर घटनास्थल पर पहुंची, जहां पुलिस ने मृतका के गले पर चोट के निशान पाए, जिस पर पुलिस और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्ची की मौत गला दबाने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरापियों के विरुद्ध अपराध क्र. 166/2023 धारा 302,201 भादवि कायम कर विवेचना में ले लिया।

मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका के पिता 38 वर्षीय नीलमचंद वर्मा और उसकी दूसरी पत्नी 30 वर्षीय प्रीति वर्मा के बीच बच्चों को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। 23 मार्च को पत्नी प्रीति ने पति नीलमचंद से कहा कि जब तक अपनी लड़की मोक्ष ऊर्फ मोना को रास्ते से नहीं हटाओगे तब तक मैं आपके साथ नहीं रहूंगी। इसके बाद उसी दिन रात में पिता ने अपनी का कपड़े से गला घोंटने का प्रयास किया। बच्ची के बेहोश हो जाने मर गई समझ कर उसे वहीं छोड़ दिया, लेकिन बच्ची जिंदा थी। 24 मार्च की सुबह बच्ची स्कूल चली गई, जहां टीचर ने घरवालों को बताया कि मोक्ष की तबीयत खराब है, उसे घर ले जाओ। इस पर उसके पिता ने उसे अपने साथ घर ले आया और नहलाने के बहाने गांव के सती तालाब ले जाकर फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को तालाब में फेंक दिया और बेटी के डूब जाने का हल्ला करने लगा। इसके बाद बच्ची को तालाब से निकाल कर ग्रामीणों कि मदद से घर लेकर आ गया। मामले में पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...

आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया जागरूक, श्रुति फाउंडेशन ने...

दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने महिला स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। रूपलता साहू संस्था की दुर्ग जिला...