CG

रायपुर। आईपीएस विकास कुमार का सस्पेंशन राज्य सरकार ने समाप्त कर दिया है। जांच में उनके खिलाफ कोई मामला नहीं पाया गया है। आपको बता दे कि, विकास 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। घटना के समय वे कवर्धा के एडिशनल एसपी थे।

करीब ढ़ाई महीने बाद अब उन्हें पोस्टिंग दी गयी है। सस्पेंशन रद्द करने के आदेश में कहा गया है कि पुलिस महानिदेशक के प्रतिवेदन में विकास कुमार के कार्यों में अनियमितता और लापरवाही नहीं पायी गयी है। जिसकी वजह से उनका निलंबन रद्द किया जाता है। आपको बता दें कि कवर्धा के लोहारीडीह में प्रशांत साहू की पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गयी थी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मौके पर पहुंचे गृहमंत्री ने मौके पर ही आईपीएस विकास कुमार को सस्पेंड करने की जानकारी मीडिया को दी थी। उन्होंने कहा था कि प्रथम दृष्टिया अधिकारी इस मामले में दोषी दिखते हैं, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है। अब करीब ढाई महीने के बाद उनका सस्पेंशन रद्द कर दिया गया है।
