जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) लेडीज विंग दुर्ग-भिलाई को मिले कई अवॉर्ड… समाज में नेक कार्यों के लिए मिली उपलब्धि

दुर्ग-भिलाई। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) की दुर्ग-भिलाई लेडीज विंग जो समाज सेवा एवं महिलाओं को अग्रसर करने वाली संस्था है उन्हें अपने सर्वोत्तम कार्यों के लिये सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। दुर्ग चेयरपर्सन रचना महावीर जैन के नेतृत्व में एवं कुसुम श्रीश्रिमाल के मार्गदर्शन में जीतो लेडीज विंग दुर्ग का गठन पिछले साल के अगस्त में ही हुआ है। कम समय में बहुत सी उपलब्धियों को हासिल करके इस संस्था ने नये कीर्तिमान स्थापित किए।

मिली जानकारी के अनुसार, जीतो लेडीज विंग दुर्ग की चेयरपर्सन रचना जैन एवं चीफ सेक्रेटरी शिखा बरडिया एवं इनकी पंख टीम जिसमे पायल जी लोढ़ा, कृतिका चोपड़ा, प्रतीक्षा गोलछा, रुचि कासलीवाल एवं परिधि मोदी ने पूरे साल में अनेक सफलतम प्रोग्राम आयोजित किए भिलाई के गौरव भिलाई स्टील प्लांट की विज़िट हो या साधु भगवंतों का मेडिकल चेक अप, उन्हें PHM कार्ड उपलब्ध कराना ,मंत्रों की महिमा पर प्रोग्राम हो या गौ सेवा का काम हो, ज़रूरतमंदों में अन्न वित्रण हो , स्पोर्ट्स हो या ग्लैमर हो, जेएलपीएल हो , विविध ट्रेनिंग प्रोग्राम्स हो , सास बहू का सम्मान हो , ऊर्जा ई डायरेक्टरी हो हर क्षेत्र में आपने झंडे गाड़े है मात्र 9 महीनों में ये संस्था लगभग 100 सदस्यों के साथ निरंतर कार्यरत है।

चेयरपर्सन रचना जैन एवं चीफ सेक्रेट्री शिखा बरडिया ने बताया कि ‘जीतो लेडिज़ विंग’ की अवार्ड सेरेमनी ‘समीक्षा’ 2022-2024 का आयोजन गोवा स्थित होटल ताज एग्ज़ॉटिका में किया गया, जिसमें संपूर्ण देश के लगभग 200 से अधिक सदस्यो ने हिस्सा लिया। इस अवार्ड फंक्शन में लेडीज विंग चेयरपर्सन संगीता लालवानी , जीतो अपेक्स चेयरमेन कांतिलाल ओस्वाल, जीतो अपैक्स सेक्रेटरी संजय जैन के हाथों अवार्ड प्राप्त करना गौरव की बात है।

उल्लेखनीय है कि ‘जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन’ (जीतो) एक अंतरर्राष्ट्रीय संस्था है, जो बहुत बड़े स्तर पर शिक्षा, सेवा, संस्कार तथा बिज़नेस नेटवर्किन का कार्य करती है। तथा कई वर्षों से देश और विदेश में भी समाज के हित में अपना योगदान दे रही है। अपेक्स डायरेक्टर जयकुमार जी बैद, रायपुर चैप्टर चेयर मैन अशोक पटवा, चीफ सेक्रेट्री – कन्हैया लुनावत, सेकेट्ररी – संदीप झाबक, कोषाध्यछ आलोक जैन, चैप्टर कन्वीनर सुशील बरलोटा, ज़ोन कन्वीवर कुसुम श्रीमाल, युथ विंग चेयरमैन प्रखर तालेड़ा, चीफ सेकेट्री ऋषभ पारख , JBN जोन कन्वेनर अभिलेश कटारियाँ एवं JBN कन्वेनर CA महावीर जैन का इन्हें सदैव सहयोग मिलता है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों से की...

रायपुर। “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम के तहत आज अम्बिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं...

CG – रेलवे की महिला अफसर सुसाइड केस मामले...

Update in the railway woman officer suicide case डेस्क। बिलासपुर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पदस्थ कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी की आत्महत्या मामले...

CG – प्रमोशन एंड पोस्टिंग: तहसीलदारों को मिली डिप्टी...

रायपुर। राज्य सरकार ने भू-अभिलेख-तहसीलदारों को राज्य को डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नत किया है। जारी आदेश में 18 अधिकारियों के नाम शामिल...

बारिश के पहले नालों व नालियों की सफाई तथा...

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने वर्षा ऋतु के पहले नालों और नालियों की सफाई तथा संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जरूरी व्यवस्थाओं...

ट्रेंडिंग