कन्या महाविद्यालय को मिली 50 लाख के विकास कार्यों की सौगात: एक दिन पहले छात्रों ने कॉलेज में मनाया MLA अरुण वोरा का जन्मदिन

दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष एवं शहर से वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने डॉ वा वा पाटणकर कन्या महाविद्यालय में 50 लाख की लागत से बने दो अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण किया। छात्राओं को अतिरिक्त कमरों की सौगात देने के साथ ही वोरा ने कॉलेज में खेल प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया उन्होंने शतरंज में बहनों के साथ हाथ आजमाए।

वोरा ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार के लिए क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहे हैं एवं नौजवानों के लिए नए अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। स्वामी आत्मानंद विद्यालयों से उत्कृष्ट शिक्षा के साथ ही एक कदम और बढ़ते हुए अब मॉडल अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय भी खोले जा रहे हैं।

वोरा ने कहा की जल्द ही शहर के पटरी पार क्षेत्र की बड़ी आबादी में निवास करने वाले छात्र छात्राओं के लिए महाविद्यालय खोलने मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी ताकि शिक्षा एक बड़ी जनसंख्या के लिए सुलभ हो सके। कॉलेज की छात्राओं ने वोरा का एक दिन पूर्व जन्मदिन मानकर उनके प्रति अपना आभार प्रदर्शित किया।

गौरतलब है कि वोरा का 22 नवंबर को जन्मदिवस है जिसे वोरा निवास में आम जनता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा धूम धाम से प्रतिवर्ष मनाया जाता है। छात्राओं को इसकी भनक लगने पर उन्होंने अपने विधायक को एक दिन पूर्व ही जन्मदिन का केक कटवाकर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कालेज के प्राचार्य एवं स्टाफ सहित महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रीति मिश्रा समेत छत्राएँ उपस्थित रहीं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग