Bhilai Times

Karnataka CM Oath Ceremony: कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया बने कर्नाटक के 30वें मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार होंगे डिप्टी CM… जानिए किन-किन नेताओं को नहीं मिला निमंत्रण और कौन-कौन इनविटेशन के बाद भी नहीं पहुंचे; CM बघेल भी हुए शामिल

Karnataka CM Oath Ceremony: कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया बने कर्नाटक के 30वें मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार होंगे डिप्टी CM… जानिए किन-किन नेताओं को नहीं मिला निमंत्रण और कौन-कौन इनविटेशन के बाद भी नहीं पहुंचे; CM बघेल भी हुए शामिल

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद आखिरकार आज अपना मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मिल ही गया है। आज कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक के 30वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सिद्धारमैया एक बार फिर कर्नाटक के सीएम बने हैं। वहीं, डीके शिवकुमार ने नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा आठ से अधिक विधायकों को सिद्धारमैया मंत्री मंडल में शामिल किया गया है। कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज दलित नेता जी परमेश्वर भी मंत्री बनाए गए। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

अब एक सवाल उठता कि इस नई सरकार के शपथ समारोह में कौन से दिग्गज नेता शामिल हुए और कौन से नेता समारोह में शामिल नहीं हुए। दरअसल, समारोह को एकजुट दिखाने के मंच के रूप में भी देखा जा रहा था। क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्षी एकता को दर्शाना जरूरी है। हैरान करने वाली बात ये है कि, कुछ विपक्षी नेताओं को तो न्यौता ही नहीं दिया गया था। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार जानते है कौन-कौन से नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए है।

ये नेता हुए शामिल :-

राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल हुए। वहीं, बिहार के उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौके पर नजर आए। हालांकि, समारोह में सोनिया गांधी उपस्थित नहीं हुईं।

इनविटेशन के बाद भी नहीं पहुंचे ये नेता

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने खुद विपक्ष के कई नेताओं को शपथ समारोह में आने का न्यौता दिया था। हालांकि, न्यौता के बाद भी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, नेशनल कांफ्रेस के नेता फारुक अब्दुल्ला, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, सीपीआई महासचिव डी राजा, सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी समारोह में शामिल नहीं हुए।

इनको नहीं मिला निमंत्रण

वहीं, कई नेता तो ऐसे थे, जिन्हें बुलाया ही नहीं गया था। उनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के सीएम केसीआर, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन, आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी, ओडिशा के मुख्यमंत्री के अलावा बसपा चीफ मायावती और बीजद चीफ नवीन पटनायक शामिल हैं।

इस वजह से कांग्रेस की हुई आलोचना

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को निमंत्रण न देने पर सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने कांग्रेस की आलोचना भी की। एलडीएफ के संयोजक ईपी जयराजन ने कहा था कि कांग्रेस के इस कदम ने साबित कर दिया है कि वह भाजपा के खिलाफ देश की धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों को एक साथ लाने के मिशन को पूरा नहीं कर सकती है।


Related Articles