पुलगांव-अंडा सड़क चौड़ीकरण में लापरवाही: PWD की लापरवाही से हादसे का शिकार हो रहे लोग…न संकेतक लगा है और न सेफ्टी नियमों का पालन, छतीसगढ़िया क्रांति सेना ने दिया व्यवस्था सुधारने अल्टीमेटम

भिलाई। दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों सड़क चौड़ीकरण निर्माण में हो रही लापरवाही आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पुलगांव-अण्डा सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी है। इस निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। वहीं लापरवाही पूर्वक काम किए जाने से हर आने-जाने राहगीरों को परेशानी हो रही है। निर्माणाधीन जगह पर सांकेतिक व्यवस्था भी बदहाल है। रास्ते भर में कहीं भी राहगीरों के लिए संकेत बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। इसके कारण राहगीरों का परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं अव्यवस्था के कारण कभी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण बीते दिनों एक भारतीय सैनिक दुर्घटना का शिकार हो गया। निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण सैनिक को अपनी जान गंवानी पड़ी। अव्यवस्था के कारण सैनिक के परिवार के साथ देश को भी नुकसान हुआ। विदित हो कि निर्माण के चलते रास्ते के अगल-बगल को भी खोद दिया गया है। इससे वाहन चालकों को अपने वाहन गुजरने में दिक्कतें हो रही हैं। भीड़-भाड़ होने के बाद भी भारी वाहनों का आवागमन भी इसी निर्माणाधीन रास्ते से हो रहा है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कामेश्वर साहू सहित पदाधिकारियों जब-तक निर्माण कार्य जारी है, तबतक भारी वाहनों को दूसरे रास्ते से पास करने की मांग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे से की है। साथ ही अनियमितता और लापरवाही के पाए जाने पर सम्बंधित ठेकेदार और जनप्रतिनिधि पर जल्द कठोर कार्यवाही की भी मांग उठाई। सेना ने कार्यवाही नहीं किए जाने की स्थिति में छत्तीसगढ़िया कान्ति सेना द्वारा सख्त विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पार्षद विधि यादव ने किया रिसाली में नवीन महाविद्यालय...

रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाल क्षेत्र में स्थित नवीन महाविद्यालय रिसाली में बने तीन नए भवन का साथ ही महाविद्यालय परिसर में बने नए...

भिलाई निगम आयुक्त ने निर्माणाधीन उद्यान: नाला सफाई और...

भिलाई। भिलाई निगम द्वारा क्षेत्र के जोन क्रं. 01 नेहरू नगर, वार्ड क्रं. 02 जुनवानी दीनदयाल कालोनी, स्मृति नगर और त्रिवेणी नगर में उद्यान...

भिलाई निगम क्षेत्र में PM आवास योजना के लिए...

भिलाई। भिलाई निगम क्षेत्र में PM आवास की लॉटरी 3 जुलाई को होने वाली है। नगर पालिक निगम भिलाई में 3 जुलाई 2025 को...

हाई कोर्ट में भिलाई निगम की जीत: टैक्स पेयर...

भिलाई। भिलाई नगर निगम की छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बड़ी जीत हुई है। नगर पालिक निगम भिलाई में बकाया संपत्तिकर की राशि जमा नहीं करने...