महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई ने निकाली भव्य शोभा यात्रा… 500 से ज्यादा वाहन हुई शामिल

भिलाई। भिलाई में वीर शिरोमणि क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर क्षत्रिय कल्याण सभा, भिलाई दुर्ग के द्वारा एक विशाल व भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे दुर्ग भिलाई निवासरत समस्त क्षत्रिय समाज के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभाई तथा इस भव्य शोभा यात्रा को अविस्मरणीय बनाया।

क्षत्रिय कल्याण सभा, भिलाई के अध्यक्ष अजित सिंह के नेतृत्व मे यह आयोजन सम्पन्न हुआ। शोभा यात्रा महाराणा प्रताप भवन सेक्टर् 7 से निकल कर जे पी चौक होते हुवे सेक्टर 5 से सिविक सेंटर, ग्लोब चौक होते हुवे वापस महाराणा प्रताप भवन मे समापन हुआ। शोभा यात्रा मे समलित 450 से ज्यादा दुपहिया वाहन व 70 से ज्यादा चार पहिया वाहन जो भगवा ध्वज व महाराणा प्रताप की प्रतिमा से सजे व जय महाराणा, जय राजपूताना के उद्घोष के साथ इस शोभा यात्रा को अत्यंत ही भव्य व गरिमामय बनाया।

इस आयोजन मे मुख्य रूप से उपस्तिथ समाज के वरिष्ठ बद्रीविशाल सिंह, राजेंद्र सिंह, एन के पी सिंह , व कार्यकारिणी मंडल के शैलेन्द्र सिंह (मंत्री), राजेश सिंह (उपाध्यक्ष), अरुण सिंह(कोषाध्यक्ष), संजय सिंह राठौर (संगठन मंत्री), अरविन्द सिंह(सहमंत्री) , अरविन्द सिंह(सहमंत्री), दया सिंह (पार्षद), अरुण सिंह(पार्षद), संतोष सिंह, सुरेश चंद, माधव सिंह, दुर्गा सिंह सेंगर, रमाशंकर सिंह, हर्षवर्धन सिंह, अतेन्द्र सिंह,माधवेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, धनजय सिंह, रामनारायण सिंह, तथा क्षत्रिय कल्याण सभा।

भिलाई की महिला प्रकोष्ट इकाई से करुणा सिंह (अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ट), गायत्री सिंह (सचिव), ललिता सिंह (उपाध्यक्ष), सीमा सिंह(उपाध्यक्ष), सुषमा सिंह, किरण सिंह, पूनम सिंह, संगीता सिंह, माला सिंह, सरोज सिंह, वंदना सिंह, ज्योति सिंह, मनीषा सिंह के साथ भिलाई दुर्ग के समस्त क्षत्रिय भाई व बहनो व हमारे क्षत्रिय समाज के सभी वरिष्ठ जनों का सहयोग इस आयोजन को सफल बनाने मे रहा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग