साई महाविद्यालय में बीसीए, बीबीए में अधिक रुझान- बीकॉम के साथ कंप्यूटर और बीएससी कंप्यूटर और बायोटेक्नोलॉजी छात्रों की पहली पसंद- डायरेक्टर साई कॉलेज
भिलाई। भिलाई सेक्टर-6 स्थित साई महाविद्यालय में कल यानि शुक्रवार 16 जून 2023 को साई महाविद्यालय द्वारा प्रथम चरण के एडमिशन हेतु लिस्ट सुबह 11 बजे जारी की जायेगी। जिन्होनें अभी तक एडमिशन फॉर्म नहीं भरा, वे छात्र आज रात तक साई महाविद्यालय सेक्टर-6 भिलाई में बीसीए, बीकॉम, बीएससी एवं बीबीए हेतु एडमिशन फॉर्म भर सकते है। साई कॉलेज के डायरेक्टर हरमीत सचदेवा ने बताया कि, हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के पोर्टल में आवेदक छात्रों में बीसीए, बीबीए हेतु छात्रों का रुझान इस वर्ष बहुत अधिक रहा है।
डायरेक्ट लिंक: https://durg1.ucanapply.com/univer/public/secure?app_id=UElZMDAwMDAyOA==
उन्होंने आगे कहा कि, इसके साथ ही साथ कॉमर्स के छात्रों का बीकॉम कंप्यूटर का गणित के छात्रों का बीएससी कंप्यूटर साइंस के प्रति और बायोलॉजी के छात्रों का बीएससी बायोटेक्नोलॉजी पहली पसंद रही है। वहीं एक वर्षीय डिप्लोमा इन कंप्यूटर, डीसीए, पाठ्यक्रम में भी कई छात्रों ने इस वर्ष रुचि दिखा रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि डीसीए का कोर्स कोई भी छात्र बीकॉम, बीएससी के साथ भी कर सकता है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष छात्रों का साई महाविद्यालय में प्रवेश के प्रति रुझान अधिक देखा जा रहा है।
सचदेवा के अनुसार, इसका मुख्य कारण कॉलेज को नैक द्वारा कॉलेज को B++ कॉलेज की श्रेणी में रखना, कॉलेज के पिछले वर्षों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और साई कॉलेज के छात्रों का यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में आना और कॉलेज में निरंतर कैंपस प्लेसमेंट है। सचदेवा ने उन छात्रों को सलाह दी है जिन्होंने अब तक पोर्टल में फॉर्म नही भरा है, कि वे आज रात्रि तक साई महाविद्यालय सेक्टर-6 भिलाई हेतु बीसीए, बीकॉम, बीएससी एवं बीबीए हेतु फॉर्म अवश्य भर लें। छात्रों को प्रवेश सूची या फॉर्म भरने में कोई समस्या आने पर छात्र कॉलेज के हेल्पलाइन नंबर 7024886996 या 9977001027 पर संपर्क कर सकते हैं।