VIDEO: सूर्या मॉल में लेट-नाइट पार्टी से मचा हड़कंप!: बांग्लादेश और कलकत्ता से लड़की आने का पुलिस को मिला इनपुट, 7 TI संग पुलिस की टीम ने दी दबिश, जाम छलकाते और सिगरेट फूंकते मिली लड़कियां, वीडियो आया सामने

भिलाई। सूर्या मॉल स्थित तीसरे माले में पार्टी ऑल नाइट…कुछ इसी थीम पर चल रही थी पार्टी। वैसे तो तीसरे माले पर क्लब है। जहां पार्टी चलती रहती है। कुछ पार्टी अलग और स्पेशल हो जाती है। जिस पार्टी में बाहर से लड़के-लड़कियां पहुंचते हैं। सटर्डेनाइट को भी हुआ। जब पुलिस की टीम अंदर पहुंची तो होश उड़ा देने वाले चीजें सामने आ गई। पार्टी ऑल नाइट चल रही थी, इसकी भनक पुलिस तक को नही लग पाई थी।

सूर्या मॉल के सूत्रों के मुताबिक पार्टी में बंगालादेश, कोलकत्ता की 7 -8 युवती भी पार्टी में पहुंच थे। जिससे माहौल पार्टी में शामिल लोग खुशनुमा महसूस कर रहे थे। इसका आयोजन करने वाला एक स्पॉ सेंटर का मैनेजर है।

देर रात सूर्यामॉल में कानून व्यवस्था को ताक में रख पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमे सैकड़ों की संख्या में भिलाई दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर समेत युवक युवतियां भी पहुंचे थे। सब के सब नशे में चुर थे। कई युवतियां सिगरेट का कश मारती नज़र आ रही थी।

लोगों ने जब घटना की जानकारी दुर्ग एसपी को दी। तब 6-7 टीआई, सीएसपी ने सूर्या मॉल पहुंचकर दबिश दी। खबर लगते ही पार्टी में शामिल लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हर कोई पार्टी से भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से घेर रखने के कारण कोई फरार नहीं हो पाया। इसे लेकर पुलिस ने कोई कार्रवाई किया है या नही ये अभी क्लियर नहीं हो पाया है।