दुर्ग में IAS लक्ष्मण तिवारी की बड़ी कार्रवाई: नर्सिंग होम को किया सील…कार्रवाई पर बाधा डालने वाले डॉ. अग्रवाल और AAP नेता मेहरबान सिंह पुलिस हिरासत में

दुर्ग। दुर्ग निगम के आयुक्त आईएएस लक्षमण तिवारी ने गुरुवार को आर्य नगर,शंकर नगर में संचालिक अग्रवाल नर्सिंग होम की जांच की। शिकायतकर्ता आवेदक कार्ति राम द्वारा आयुक्त के कक्ष में आवेदन लेकर शिकायत की गई एवं वार्ड के नागरिकों और भर्ती मरीज के परिजनों ने अव्यवस्था की शिकायत की थी।इसको ध्यान में रखते हुए आयुक्त ने त्वरित कार्यवाही के लिए पहुँचे।आयुक्त ने जांच के दौरान मौके पर एनजीटी गाइडलाइन का उल्लंघन होना पाया।

इसके अलावा नर्सिंग होम एक्ट और बायो वेस्ट के डिस्पोजल को लेकर भी अनदेखी किए जाने की बात सामने आई। मौके पर नर्सिंग होम के संचालक डॉ. एसके अग्रवाल और आम आदमी पार्टी के मेहरबान सिंह ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रयास और शांति भंग करने की कोशिश की किया गया। इसके बाद मौके पर कोतवाली पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया गया। आयुक्त लक्षमण तिवारी ने पुलिस को निर्देशित किया है कि वह दोनों पर वैधानिक कानूनी कार्रवाई करे।

इधर अस्पताल में सफाई की लचर व्यवस्था को देखते हुए आयुक्त ने तत्काल भर्ती दो महिला महिला मरीजों को जिला अस्पताल के जच्चा-बच्चा केंद्र में भर्ती कराया। मौके पर मौजूद चिकित्सकों को निर्देशित किया कि दोनों महिला मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जाए। उन्होंने सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम को भी आदेशित किया कि शहर के सारे नर्सिंग होम की जांच करें। नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी पर कार्रवाई की जाए। फिलहाल अग्रवाल नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है।

आयुक्त तिवारी ने कहा कि आगे भी ऐसे लापरवाह नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाही होती रहेगी,नगर निगम की इस कार्रवाई के दौरान निगम उपायुक्त अधिकारी मोहेंद्र साहू, भवन अधिकारी गिरीश दीवान,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,उपअभियंता विनोद मांझी,सहायक राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,सहित अन्य मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

ओड़िशा में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रोड शो में...

रायपुर/कांटाबांजी। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इन दिनों ओडिशा में चुनाव की कमान संभाले हुए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने कांटाबांजी...

नक्सलियों पर की जा रही कार्रवाई पर कांग्रेस का...

रायपुर। नक्सलियों पर की जा रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस द्वारा सवाल खड़े किये जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुःखद बताया है।...

अंतरराज्यीय Sex रैकेट का भंडाफोड़: नाबालिग बच्चों को बना...

अंतरराज्यीय Sex रैकेट का भंडाफोड़ डेस्क। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पुलिस ने अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच सरकारी अधिकारियों...

अवैध प्लाटिंग पर चला जिला प्रशासन का डंडा: कलेक्टर...

रायपुर। ज़िले में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज मंदिर हसौद में सीएमओ मंदिर हसौद एवं तहसीलदार मंदिर हसौद की उपस्थिति में...

ट्रेंडिंग