मदद बैंक ने नेत्रहीन बुजुर्ग समेत 2 लोगों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ… MIC मेंबर रीता सिंह गेरा ने कहा- जरूरतमंदों की करते रहेंगे मदद

भिलाई। भिलाई नगर निगम के वार्ड नंबर 17 सुपेला पांच रास्ता गली में मदद बैंक की मीटिंग का आयोजन किया गया। रीता सिंह गेरा ने बताया कि, “एक नेत्रहीन बुजुर्ग व्यक्ति है जिन्हें दिखाई नहीं देता है, वार्ड वासियों ने बताया इनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। उन्हें आज मदद दी गई एक और बुजुर्ग व्यक्ति जिनकी पत्नी शंकराचार्य हॉस्पिटल में आईसीयू में है उन्हें भी मदद की गई। वार्ड वासी और हमारे प्रतिनिधि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हैं जिन्हें मदद की जरूरत होती है हमारा मदद बैंक और वार्ड वासी सभी मिलकर उन्हें मदद करते हैं। आगे भी जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद की जाएगी।”

Exit mobile version