Bhilai Times

VIDEO: अब मछली मार्केट गफ्फार के नाम पर नहीं होगा…शहीद परिवार के सामने झुका प्रशासन, दिया स्टे, अब MIC में रखा जाएगा शहीद विश्राम मांझी ने नाम का प्रस्ताव

VIDEO: अब मछली मार्केट गफ्फार के नाम पर नहीं होगा…शहीद परिवार के सामने झुका प्रशासन, दिया स्टे, अब MIC में रखा जाएगा शहीद विश्राम मांझी ने नाम का प्रस्ताव

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कैंप-2 पावर हाउस मार्केट स्थित मछली मार्किट के नामकरण का मामला गरमाया हुआ है। भिलाई के कैंप-2 पावर हाउस का मछली मार्केट का नाम गफ्फार मार्केट रखा गया था। जिसके विरोध में गुरुवार को शहीद विश्राम मांझी की मां अनशन पर बैठी थी। दुर्ग जिला प्रशासन ने अब इस मामले में एक्शन लिया है। गफ्फार के नाम पर प्रसाशन ने स्टे लगा दिया है। नायब तहसीलदार सत्येंद्र शुक्ला ने अनशन स्थल पर पहुँच कर ये एलान किया है। निगम जोन कमिश्नर अमिताभ विश्वकर्मा भी मौजूद थे। अब MIC में शहीद विश्राम मांझी ने नाम का प्रस्ताव रखा जाएगा।

देखिए विडिओ :-

भिलाई नगर निगम के सामान्य सभा में विरोध के बिच मछली मार्किट का नाम गफ्फार खान मार्केट किए जाने का विरोध मांझी समाज और मछली व्यापारियों द्वारा किया जा रहा है। उनका कहना कि उन्होंने इस मार्केट का नाम शहीद विश्राम मांझी के नाम पर करने का मांग किया गया था। उस आवेदन पर विचार न करके पूर्व पार्षद के नाम पर मार्केट का नाम करना शहीद का अपमान है।

BJP ने दिया समर्थन, व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें
शहीद बेटे विश्राम मांझी के नाम पर मछली बाजार का नाम किए जाने की मांग को लेकर रुकमणी देवी गुरुवार को अनशन पर बैठी हैं। उनके समर्थन में BJP के जिलाध्यक्ष बृजेश ब्रिजपुरिया और अन्य नेता शामिल हुए। रुकमणी देवी की मांग को मछली बाजार के व्यापारियों ने भी सही ठहराया है। इसके समर्थन में उन्होंने पूरा मछली बाजार गुरुवार को बंद रखा है। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष बृजेश ब्रिजपुरिया , पार्षद विनोद सिंह, पार्षद भोजराज सिन्हा, पार्षद वीणा चंद्राकर, पार्षद ईश्वरी और नेताम समेत अन्य लोग मौजूद थे।

भूतपूर्व सैनिक संघ ने भी दिया समर्थन
भूतपूर्व सैनिक संघ ने भी अनशन का समर्थन किया है। उनका कहना है कि देश के लिए शहादत से बड़ा त्याग और दूसरा कोई नहीं है। आज एक शहीद की मां अपने बेटे के लिए धरना दे रही है। इसके बाद निगम और जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। यह शहीद अपमान है। उन्होंने कहा वो तक इसका विरोध करते रहेंगे, जब तक मछली बाजार का नाम बदलकर शहीद विश्राम सिंह नहीं पड़ जाता है।

एक शहीद परिवार का अपमान- भोजराम सिन्हा
भाजपा के वरिष्ठ पार्षद भोजराम सिन्हा ने कहा कि माझी परिवार ने अपनी मांग दुर्ग जिला कलेक्टर, नगर निगम भिलाई के कमिश्नर और पुलिस, CISF, सेना और अन्य अधिकारियों को दी है। उन्होंने मांग की है कि भिलाई में जो एक शहीद परिवार का अपमान हो रहा है वह नहीं होना चाहिए। शहीद के सम्मान में मछली मार्केट का नाम शहीद के नाम पर किया जाना चाहिए।

निषाद समाज युवा मोर्चा ने भी खोला मोर्चा
मार्केट का नाम गफ्फार मार्केट किए जाने के विरोध में निषाद समाज युवा मोर्चा भी अनशन पर बैठ गया है। समाज के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने बताया कि उनके समाज के लोग मछली मार्केट कैंप-2 पावर हाउस में पिछले 40-45 सालों से व्यवसाय कर रहे हैं। उनके समाज के विश्राम मांझी बस्तर में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। निषाद समाज पिछले 16 सालों से मांग कर रहा है कि मछली मार्केट का नाम शहीद विश्राम सिंह मांझी के नाम पर किया जाए। इसके बाद भी निगम सरकार ने इस मार्केट का नाम मो. गफ्फार के नाम पर कर दिया है, जो कि गलत है। समाज इसका विरोध करता है।


Related Articles