भिलाई। मेयर नीरज पाल आज से दोपहर तक अलग-अलग वार्डों में पहुंचे। बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। कई इलाकों में पानी घुसने की खबर आ रही थी।
उसे देखते हुए मेयर नीरज पाल अधिकारियों और पार्षदों के साथ ग्राउंड में उतर गए। मेयर नीरज ने अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि, शनिवार की सुबह भिलाई में हुई बेहद भारी बारिश के बाद कुछ वार्डो में जल भराव की स्थिति निर्मित हुई। नगर निगम का अमला इस के निदान हेतु सुबह से सक्रिय रहा।
महापौर नीरज पाल स्तिथि को नियंत्रित करने हेतु स्वयं उपस्थित रहे। जिन वार्डो में भी जल भराव के कारण आपात स्थिति निर्मित हुई, वहां महापौर नीरज पाल ने स्वयं उपस्थित रहते हुए तत्काल त्वरित निदान हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
राहत पहुंचाने के लिए निगम के अमले को सक्रिय किया। जल भराव की समस्याओं का निदान करवाया। इस दौरान दिन भर लगातार हो रही बारिश में भी नीरज पाल निरंतर विभिन्न वार्डो में कार्यरत निगम कर्मियों के साथ बने रहे।
कलेक्टर और एसपी ने भी देखा वार्डों का हाल
आज सुबह-सुबह अत्याधिक बारिश की वजह से भिलाई निगम के कोसा नगर, राधिका नगर, नेहरू नगर, फरीद नगर आदि इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं एसपी डॉ अभिषेक पल्लव जल भराव वाले क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद निगम अमले से वस्तुस्थिति की जानकारी ली एवं नागरिकों से भी फीडबैक लिया।
लोगों ने बताया कि अत्याधिक बारिश की वजह से कोसा नाला पूरे फ्लो में है और अभी धीरे-धीरे नाले का स्तर उतरने की उम्मीद है। निगम अमले ने वाटर पंप के माध्यम से ड्रेनेज किया है जिससे राहत हुई। मौके पर मौजूद निगम अमले ने बताया कि कोसा नाले में अत्याधिक बारिश की स्थिति में जलभराव की आशंका के चलते मानसून पूर्व ड्रेनेज के लिए कार्य कर लिया गया था।
अभी बारिश अत्याधिक हुई है जिससे नाला अपने पूरे प्रवाह पर है। अभी उम्मीद है कि जलस्तर कम हो जाएगा। प्रभावित क्षेत्रों में वाटर पंप के माध्यम से ड्रेनेज किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि स्थिति पर नजर रखें। जलस्तर बढ़ने की स्थिति में ड्रेनेज के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें। साथ ही जरूरत पड़ने पर लोगों को राहत शिविरों में ले जाने की तैयारी रखें।
उन्होंने कहा कि राहत शिविर में मेडिकल टीम एवं खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। निगम अमले ने कहा कि इस संबंध में पूर्व में तैयारियां कर ली गई है। आम नागरिकों से भी कलेक्टर ने बातचीत की। आम नागरिकों ने बताया कि इस बार काफी पानी गिरा है जिससे कोसा नाला में जलस्तर काफी बढ़ गया है। कुछ इलाकों में जलभराव ज्यादा हुआ है।
निगम अमला यहां पर मौजूद है। कलेक्टर ने निगम अमले से पूरे समय अलर्ट रहने के निर्देश निगमायुक्त लोकेश चंद्राकर ने बताया कि निगम अमला लगातार फील्ड में तैनात है और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं तथा लगातार एक्टिव मोड में है किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए निगम अमला पूरी तरह से तैयार है।
कलेक्टर ने अन्य निगमों में भी जलभराव की स्थिति पर जानकारी ली और मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूरे समय इसी तरह सजग रहें ताकि किसी भी तरह की दिक्कत आने पर तुरंत रेस्पॉन्स किया जा सके।