लीज के मुद्दे पर कलेक्टर से मुलाकात: स्टील सिटी चेंबर के पदाधिकारियों ने कलेक्टर मीणा को बताई बात, अध्यक्ष जैन बोले-12 वर्षों से इंतजार कर रहे व्यापारी, मानसिक रूप से हो गए हैं परेशान

भिलाई। भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से मुलाकात की और लीज रिन्यूअल से संबंधित समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया और उन्हें बताया गया कि लंबे समय भिलाई टाउनशिप के व्यापारी लीज नवीनीकरण प्रकरण पर इस्पात प्रबंधन नई दिल्ली एवं भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा रुचि नहीं लिए जाने से शहर के व्यापारी शारीरिक आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं

। हम सभी व्यापारी लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया राज्य शासन के नियमों के तहत पूरी करने एवं लीज अनुबंध की शर्तों के अनुरूप भिलाई इस्पात संयंत्र से करने आग्रह कर रहे हैं परंतु भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन इस दिशा पर कार्य न करते हुए प्रतिदिन व्यापारियों को नियम विपरीतलीज नवीनीकरण प्रक्रिया पूरी करने दबाव बना रहा हैं। जिसके कारण सभी व्यापारी परेशान हैं।

आज हम आपसे पुनः निवेदन करने आए हैं क्या आप हमें मार्गदर्शन करें और भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों को आदेशित कर लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया राज्य शासन के नियमों के तहत किए जाने का आदेश जारी करें 12 वर्षों से लंबित इस प्रकरण पर हम आपके आदेश की प्रतीक्षा करेंगे।

स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने शहर के व्यापारियों से एकजुट रहने और भिलाई इस्पात प्रबंधन की गैर नियम अनुसार इस प्रक्रिया को पूरा न करने का आग्रह शहर के व्यापारियों से किया है जैन ने यह भी कहा कि यदि किसी व्यापारी के ऊपर किसी तरह का दबाव भी एसीपी का प्रबंधन बनाने की कोशिश करता है तो उसका खुला विरोध शहर के व्यापारी करें जिलाधीश दुर्ग के कार्यालय में संपन्न बैठक के बाद व्यापारियों ने एकजुटता से रहते हुए चेंबर के बैनर तले कार्य करने की मंशा भी जाहिर की है ।


चेंबर के सलाहकार सदस्य राम कुमार गुप्ता चेंबर के महासचिव दिनेश सिंघल कोषाध्यक्ष वृंदावन पंडा प्रेम बाकलीवाल अतुल जैन श्रीकांत उपाध्याय अजय कनोजे प्रवीर पाल सुधीर चर्चा में सम्मिलित हुए राम कुमार गुप्ता एवं दिनेश सिंघल ने लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया अवसर परेशान व्यापारियों की जानकारी से जिलाधीश दुर्ग को अवगत कराया !

चेंबर अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन आदरणीय जिलाधीश पुष्पेंद्र मीणा द्वारा दिए गए समय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली एवं मृदुभाषी व्यवहार से शहर के व्यापारियों मैं नए उत्साह का संचार किया है ।