Bhilai Times

राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन: भिलाई निगम में बिना टेंडर किए टैंकर से पानी सप्लाई का दिया ठेका… लाखों की गड़बड़ी का अनुमान… युवा नेता लोकेश पांडे ने जांच कर कार्यवाही की मांग की

राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन: भिलाई निगम में बिना टेंडर किए टैंकर से पानी सप्लाई का दिया ठेका… लाखों की गड़बड़ी का अनुमान… युवा नेता लोकेश पांडे ने जांच कर कार्यवाही की मांग की

भिलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री लोकेश पांडे के नेतृत्व में आज युवा मोर्चा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। नगर निगम में चल रही गड़बड़ी और टैंकर से पानी सप्लाई में बिना टेंडर के अपने चहेते को ठेका देने के मामले में ज्ञापन सौंपा गया।

लोकेश पांडे ने बताया कि युवा मोर्चा ने नारे बाजी करते हुए भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए सुबह कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। जहां कलेक्टर से मुलाकात कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। लोकेश ने आगे बताया कि शहर में एक ओर जहां शहर की जनता इस भीषण गर्मी में पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रही है, वहीं दूसरी ओर शहर सरकार और अधिकारियों ने इस समस्या को भी अवैध कमाई का माध्यम बना लिया है।

भिलाई की शहर सरकार निगम में भ्रष्टाचार कर जनता के रूपयों का दोहन कर रहे हैं और निगम का कोष खाली करने में जुटी है। अपने चेहते ठेकेदार को मनमाने दर पर बिना टेंडर किए ही टैंकर से पानी सप्लाई का ठेका दे दिए हैं। भिलाई की जनता अपने खून पसीने के कमाई टैक्स के रूप में निगम को दे रही है और निगम के अधिकारी और भ्रष्ट शहर सरकार इन जनता के खून पसीने की कमाई को लूटकर अपनी तिजोरियों को भर रहे हैं।

ऐसे भ्रष्टाचारी सरकार और अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इनकी अवैध कमाई की संपत्ति की जांच की जाए और इन पर नगर निगम को चुना लगाने आर्थिक अनियत्तिमा में गड़बड़ी के तहत कार्रवाई की जाए।

इसके संबंध में संपूर्ण जानकारी जिला कलेक्टर से भेंट कर चर्चा कर संपूर्ण विषय संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री लोकेश पांडे के नेतृत्व में की इस अवसर पर मुख्य रूप से विशाल शाही विशेष आमंत्रित सदस्य भाजयुमो अभिषेक पांडे सोशल मीडिया खुर्सीपार प्रभारी मंडल अध्यक्ष पश्चिम दीपक त्रिपाठी राहुल सेन जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो से पवन गुप्ता आदि छात्र नेता उपस्थित थे।


Related Articles