राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन: भिलाई निगम में बिना टेंडर किए टैंकर से पानी सप्लाई का दिया ठेका… लाखों की गड़बड़ी का अनुमान… युवा नेता लोकेश पांडे ने जांच कर कार्यवाही की मांग की

भिलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री लोकेश पांडे के नेतृत्व में आज युवा मोर्चा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। नगर निगम में चल रही गड़बड़ी और टैंकर से पानी सप्लाई में बिना टेंडर के अपने चहेते को ठेका देने के मामले में ज्ञापन सौंपा गया।

लोकेश पांडे ने बताया कि युवा मोर्चा ने नारे बाजी करते हुए भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए सुबह कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। जहां कलेक्टर से मुलाकात कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। लोकेश ने आगे बताया कि शहर में एक ओर जहां शहर की जनता इस भीषण गर्मी में पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रही है, वहीं दूसरी ओर शहर सरकार और अधिकारियों ने इस समस्या को भी अवैध कमाई का माध्यम बना लिया है।

भिलाई की शहर सरकार निगम में भ्रष्टाचार कर जनता के रूपयों का दोहन कर रहे हैं और निगम का कोष खाली करने में जुटी है। अपने चेहते ठेकेदार को मनमाने दर पर बिना टेंडर किए ही टैंकर से पानी सप्लाई का ठेका दे दिए हैं। भिलाई की जनता अपने खून पसीने के कमाई टैक्स के रूप में निगम को दे रही है और निगम के अधिकारी और भ्रष्ट शहर सरकार इन जनता के खून पसीने की कमाई को लूटकर अपनी तिजोरियों को भर रहे हैं।

ऐसे भ्रष्टाचारी सरकार और अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इनकी अवैध कमाई की संपत्ति की जांच की जाए और इन पर नगर निगम को चुना लगाने आर्थिक अनियत्तिमा में गड़बड़ी के तहत कार्रवाई की जाए।

इसके संबंध में संपूर्ण जानकारी जिला कलेक्टर से भेंट कर चर्चा कर संपूर्ण विषय संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री लोकेश पांडे के नेतृत्व में की इस अवसर पर मुख्य रूप से विशाल शाही विशेष आमंत्रित सदस्य भाजयुमो अभिषेक पांडे सोशल मीडिया खुर्सीपार प्रभारी मंडल अध्यक्ष पश्चिम दीपक त्रिपाठी राहुल सेन जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो से पवन गुप्ता आदि छात्र नेता उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – एक्शन में ACB: कार्यपालन अभियंता 2 लाख...

एक्शन में ACB जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। कार्यपालन अभियंता...

डिप्टी CM अरुण साव ने धरसींवा विधानसभा क्षेत्र मे...

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम कठिया मे 62 करोड़ रुपये (जिला-रायपुर के नवागांव-बेलदार सिवनी-सोनभट्टा-कठिया मार्ग लंबाई 12.50 कि.मी. कार्य एवं मोहरेंगा से कठिया...

एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड योजना: छत्तीसगढ़ में 30 जून...

रायपुर। भारत सरकार के "एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड (One Nation One Ration Card)" योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में आधार प्रमाणीकरण आधारित खाद्यान्न वितरण...

राजनांदगांव में रेत माफियाओं ने ग्रामीण को मारा: कांग्रेस...

राजनांदगांव। कांग्रेस पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी रहे निखिल द्विवेदी ने मोहड वार्ड में अवैध रेत खनन रोकने के मामले में वार्ड के...