दुर्ग में प्रभारी मंत्री मो. अकबर ने फहराया तिरंगा: जनता के नाम CM भूपेश के संदेश का किया वाचन, लीक से हटकर काम करने वाले भिलाई कमिश्नर प्रकाश सर्वे और APS अनंत साहू को मिला पुरस्कार

भिलाई। गणतंत्र दिवस समारोह दुर्ग जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छत्तीसगढ़ शासन, वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, विधि एवं विधायी कार्य विभाग एवं प्रभारी मंत्री द्वारा मोहम्मद अकबर ने दुर्ग के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दुर्ग जिले के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। उन्होंने उल्लास एवं उमंग के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े।

मुख्य अतिथि मंत्री मोहम्मद अकबर, ने ध्वजारोहरण पश्चात समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। समारोह में संभागायुक्त महादेव कावरे, आईजी श्री ओपी पाल, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, एसपी बद्रीनारायण मीणा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी, सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस पर्व के मुख्य आयोजन में प्रभारी मंत्री मो. अकबर ने नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त स्टेनो चन्द्रपाल हरमुख व सब इंजीनियर अखिलेश गुप्ता को सम्मानित किया। जिला स्तर के आयोजन में दोनो कर्मचारियों को नगरीय निकाय चुनाव में सामंजस्य बिठाकर बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया। इस पर आयुक्त आशीष देवांगन, सहायक अभियंता आर के जैन, निगम सचिव रमाकांत साहू, अधीक्षक देवव्रत देवांगन, कर्मचारी संघ अध्यक्ष गोपाल सिन्हा ने बधाई दी। वहीं भिलाई निगम के आयुक्त प्रकाश सर्वे, जनसंपर्क अधिकारी पीसी सार्वा समेत अन्य को भी पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा एडिशनल एसपी अनंत साहू, संजय ध्रुव और ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इन सभी ने लीक से हटकर काम किया।

वन मंत्री ने कहा, महापुरुषों और शहीद जवानों को नमन किया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन करते हुए सभी छत्तीसगढ़ वासियों को 73 वे गणतंत्र की बधाई दी उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब लगातार विकास के सोपान गढ़ रहा है। लगातार विकास की ओर अग्रसर होता छत्तीसगढ़ अब देश में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है छत्तीसगढ़ में पिछले 3 सालों में विकास के ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं भी लागू की गई जैसे छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए धनवंतरी स्वास्थ्य योजना लागू की गई। जिसके अंतर्गत बाजार कीमत से कई गुना कम कीमत में आम जनता को दवाइयां उपलब्ध हो रही है। वन मंत्री स्वास्थ्य योजना लाभ बड़े पैमाने पर लोगों को हो रहा है। कोविड काल में छत्तीसगढ़ की सरकार ने बेहतर कार्य किया है तो वहीं कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए भी महतारी दुलार योजना को लागू कर देश में खूब सुर्खियां बटोरी और हजारों बच्चों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

PM आवास योजना के निर्माणाधीन आवासों का कार्य जल्द...

दुर्ग। दुर्ग निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास का कार्य को लेकर गुरुवार को आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने संबंधित अधिकारियों के साथ डाटा सेंटर में...

नाली में गोबर देख भड़की कमिश्नर: रिसाली में डेयरी...

रिसाली। रिसाली निगम क्षेत्र में गुरुवार को आयुक्त मोनिका वर्मा ने डेयरी संचालक को फटकार लगाई है। इसके साथ ही डेयरी संचालक पर दो...

भिलाई निगम क्षेत्र में खेल के माध्यम से वोटर्स...

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फ्लड लाइट फुटबाल मैच का आयोजन 18 अप्रेल 2024 को संध्या समय 6...

CG – कल बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें: आदेश...

रायपुर। राम नवमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ में नॉनवेज की बिक्री पर रोक लगा दिया गया है। कल बुधवार को सभी मीट दुकानें बंद...

ट्रेंडिंग