भ्रष्टाचार पर प्रहार! पंजीयन विभाग में मंत्री ओपी चौधरी की बड़ी सर्जरी… दुर्ग, रायपुर सहित तीन बड़े राजस्व जिलों के अफसर से लेकर बाबू तक हटाए गए… देखिए लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रजिस्ट्री विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नकैल कसने के लिए सालों से जमे अधिकारियों, कर्मचारियों को बदल दिया गया है। पंजीयन मंत्री ओपी चौधरी ने एक्शन लेते हुए विभाग की ओर से 60 अधिकारियों, कर्मचारियों की सूची विभाग ने जारी कर दी है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बड़ा बदलाव किया गया है। पंजीयन मंत्री ओपी चौधरी ने रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग का पूरा स्टाफ बदल दिया है। यानी अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक की छुट्टी कर दी गई है।