हर साल की तरह इस साल भी बाबा गुरु घासीदास के दर्शन से MLA देवेंद्र ने की न्यू ईयर की शुरुआत… दर्शन करने विधायक यादव के नेतृत्व में गिरौदपुरी पहुंचे सैंकडों भिलाईयंस; देखिए तस्वीरें

भिलाई, बलौदाबाजार। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में आज नव वर्ष के पहले दिन सैकड़ों भिलाईयंस युवा और नागरिक गिरौदपुरी धाम की यात्रा में गए हैं। हर साल की तरह इस साल भी भिलाई नगर विधायक गिरोधपुरी की यात्रा में निकले है। जहां वे गिरौदपुरी धाम में स्थित बाबा गुरु घासीदास की मंदिर और सत्य के प्रति जैतखाम पहुंचे। वहाँ विधिवत पूजा अर्चना की।

सुबह करीब 10 बजे यात्रा की शुरुआत की गई और दोपहर तक सभी लोग गिरोधपुरी के पावन धरा पर पहुंच गए। विधायक देवेंद्र यादव ने बाबा गुरु घासीदास की बताए हुए सिद्धांतों को याद करते हुए उनकी प्रार्थना की और हमेशा बाबा गुरु घासीदास के बताए हुए सत्य के मार्ग पर चलने का सभी दर्शनार्थियों ने शपथ लिया।

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि वे हर साल नव वर्ष के अवसर पर बाबा गुरु घासीदास जी का दर्शन करने के लिए गिरोधपुरी की पावन धरा पर जाते हैं । इस साल भी उन्होंने अपने नववर्ष की शुरुआत गिरौदपुरी धाम में गुरु घासीदास की पूजा अर्चना के साथ किए हैं विधायक ने कहा कि उनकी बताए मार्गों को सत्य का मार्ग समझता हूं। और मानव कल्याण के लिए उनके सिद्धांतों पर चलना बेहद जरूरी है।

उन्होंने मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर पूरे दुनिया में मानव का मानव जाति के प्रति भेदभाव को मिटाने की कोशिश की है। और यह संदेश दिया है कि सभी व्यक्ति एक समान है। कोई गरीब कोई अमीर कोई छोटा कोई बड़ा नहीं होता और हमें सिद्धांतों पर ही चलना चाहिए। इसीलिए मैं हर साल अपने नववर्ष की शुरुआत बाबा गुरु घासीदास जी के दर्शन और पूजा अर्चना के साथ करता हूं और मेरे साथ अन्य सैकड़ों लोग भी हर साल दर्शन करने गिरौदपुरी धाम जाते हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग