PWD के अफसरों को किसी की चिंता नहीं…MLA वोरा के बार-बार बोलने के बावजूद नहीं सुधरी सड़कों की स्थिति, अफसरों को साथ लेकर निकले वोरा ने दिखा दी 80 खराब सड़कें, तत्काल CS जैन को घुमा दिया फोन

कई बार शहर की जर्जर सड़कों को लेकर नाराजगी जता चुके वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने आज पीडब्लूडी विभाग और नगर निगम के अफसरों को शहर की खस्ताहाल सड़कों का भ्रमण कराया। सड़कों पर गड्‌ढे और ऊबड़खाबड़ 80 सड़कों की फेहरिस्त भी थमाई। वोरा ने साफ कहा कि गड्‌ढे भरने का काम तत्काल शुरू किया जाए। वोरा ने चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन से भी फोन पर बातचीत करते हुए शहर की खस्ताहाल सड़कों की हालत की जानकारी दी। वोरा ने कहा कि जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने विभागीय अफसरों को निर्देश दें, ताकि आम जनता को राहत मिले।


वोरा ने आज पीडब्लूडी के ओएसडी चंद्रशेखर ओगरे और सब इंजीनियर गगन जैन के अलावा नगर निगम के एई गिरीश दीवान सहित अन्य इंजीनियर मौजूद रहे। वोरा ने सभी के साथ शहर की सड़कों का भ्रमण किया। खस्ताहाल सड़कों का डामरीकरण या मेंटेनेंस का कार्य न होने पर नाराजगी जताते हुए वोरा ने कहा कि इस तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। गणेशोत्सव के बाद नवरात्र का पर्व चल रहा है।

नवरात्र-दशहरा-दीवाली के त्योहारी सीजन में लोग देवी दर्शन के साथ ही मार्केटिंग के लिए ऊबड़खाबड़ और गड्‌ढे भरी सड़कों पर लोगों को आवागमन करना पड़ रहा है। खस्ताहाल सड़कों पर आवाजाही के कारण लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।


वोरा ने 64 करोड़ की लागत से जीई रोड के उन्नयन और सौंदर्यीकरण कार्य के तहत डामरीकरण कार्य शुरू न होने पर भी अफसरों को आड़े हाथों लिया। वोरा ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर जीई रोड का डामरीकरण शुरू हो जाना चाहिए। इसमें लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वोरा ने 80 सड़कों की मरम्मत, बीटी रिनीवल, पैचवर्क जैसे कार्यों को अविलंब प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं।

चीफ सेक्रेटरी से बोले वोरा – शहर की सड़कें खस्ताहाल, रोड पर गड्‌ढों के कारण लोगों का हाल बेहाल
वोरा ने चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन से फोन पर चर्चा करते हुए कहा कि कई सड़कों पर इतने गड्‌ढे हैं कि वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी दूभर है। लोग परेशान हैं। वोरा ने चीफ सेक्रेटरी से कहा कि जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने अभियान चलाया जाए ताकि लोगों को आवागमन में हो रही दिक्कतों से राहत मिल सके।

वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि सीएम ने कलेक्टरों को जर्जर सड़कों की मरम्मत कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये हैं। सीएम के निर्देशों के अनुरूप दुर्ग शहर में तत्काल मरम्मत और डामरीकरण जैसे कार्य कराए जाएं। चीफ सेक्रेटरी ने कहा है कि इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश देकर सड़कों की हालत दुरुस्त कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Durg News: TI, SI, ASI और प्रधान आरक्षकों का...

दुर्ग। जिले के कई थानों में पदस्थ टीआई, एसआई, एएसआई और प्रधान आरक्षकों का तबादला हुआ है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी किया...

विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग: कर्नल सोफिया ने बताया...

नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्तान में जंग के हालात बने हुए हैं. पाक ने भारत के नागरिकों और धार्मिक स्‍थलों पर हमला करना शुरू...

छत्तीसगढ़ DMF घोटाला : ACB-EOW ने 4 अधिकारियों को...

रायपुर. छत्तीसगढ़ में डीएमएफ घोटाला मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है. EOW ने आज 4 अफसरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश...

India Pakistan War: अब छोड़ेंगे नहीं…भारत का मिसाइल अटैक,...

India Pakistan War : भारतीय सेना ने जम्मू के पास आतंकी लॉन्च पैड और पाकिस्तानी पोस्ट को शुक्रवार रात तबाह कर दिया है। ये वहीं...

ट्रेंडिंग