राजनांदगांव। नगर निगम राजनांदगांव की सीट सामान्य होने पर शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने बड़ी संख्या में रायपुर पहुंचकर अपनी दावेदारी पेश की । भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने मजबूती से शक्ति प्रदर्शन करते हुए आज रायपुर में विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर रमन सिंह, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर महापौर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की। साथ ही मोनू ने युवा मोर्चा के सक्रीय पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित सक्रीय महिलाओं के लिए भी निगम व् पंचायत चुनाव में टिकट की मांग की।

इस दौरान मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि भाजपा में बहुत से वरिष्ठ नेता हैं और सभी ने दावेदारी की है लेकिन इस बार जब निगम की महापौर सीट सामान्य हुई है तो बहुत से युवा भी महापौर के दावेदार हैं। इसमें से मै भी एक दावेदार हूँ। यदि अवसर मिला तो पूरी निष्ठा से पार्टी का कार्य करेंगे।
मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसके लिए पूरी युवा मोर्चा जबरदस्त ढंग से काम करेगी और भाजपा को विजयश्री दिलायेगी।
गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह तक़रीबन साढ़े दस बजे दर्जनों गाड़ियों के माध्यम से लगभग साढ़े तीन सौ कार्यकर्ताओं के साथ मोनू बहादुर सिंह रायपुर रवाना हुए थे। मोनू ने कहा कि प्रदेश में सुशासन की बयार चल रही है और नगरीय निकाय चुनाव में भी पूरे प्रदेश में भाजपा का ही परचम लहराएगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से दक्षिण मण्डल अध्यक्ष भाजपा गोलू गुप्ता, उत्तर मण्डल अध्यक्ष सुमित भाटिया, हेतल भोजानी, देवा झा, पिंटू वर्मा, प्रखर श्रीवास्तव, सज्जन ठाकुर प्रवेश ठाकुर, कमलेश प्रजापति, आशीष जैन, कमलेश लहरें, प्रवीण शुक्ला, विजेंद्र आर्या, रोहित सिन्हा सहित बड़ी संख्या मे शहर के युवा एवं भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।