भिलाई में JCCJ में 250 से अधिक लोग हुए शामिल: चुनावी बैठकों और सभाओं का दौर शुरू… दुर्ग संभाग युवा इकाई अध्यक्ष बोले- सरकार बनाने में जेसीसीजे निभाएगी निर्णायक भूमिका

भिलाई। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ – जोगी (जेसीसीजे) की चुनावी तैयारियों ने शुरू हो गई है। जेसीसीजे में लोगों के पार्टी प्रवेश कराने से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के साथ ही चुनावी बैठकों और सभाओं का दौर भी लगातार जारी है। वहीं पार्टी के दुर्ग संभाग युवा इकाई के अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय ने मोर्चा संभल लिया है। ईश्वर उपाध्याय ने बताया कि, इस बार छत्तीसगढ़ सरकार बनाने में जेसीसीजे निर्णायक भूमिका निभाएगी। इसके लिए हर स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी मैराथन बैठक का दौर चला। वार्ड-16 शिवपुरी जामुल, वार्ड-15 बानबरद बस्ती अहिवारा व विश्राम गृह अहिवारा में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में जेसीसीजे दुर्ग संभाग युवा अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय व विधानसभा प्रभारी ऋषि टंडन उपस्थित रहे।

इस दौरान बूथ कमेटियों का गठन, पन्ना प्रभारियों की नियुक्ति, प्रचार- प्रसार में तेज़ी लाने, बूथ स्तर पर नए सदस्यों का प्रवेश कराने, विभिन्न दलों के नेताओं के क्रियाकलाप व रणनीति पर नज़र रखने, पार्टी के चुनाव चिन्ह को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने, चुनाव संचालन हेतु सभी ब्लॉकों में चुनाव कार्यालय शुरू करने, ब्लॉक स्तर पर चुनाव संचालन हेतु कमेटियों का गठन करने, पार्टी द्वारा जारी किए गए शपथ पत्र (घोषणा पत्र) को घर-घर पहुँचाने, बूथ चलो अभियान की तैयारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी व पन्ना प्रभारियों की होने वाली ट्रेनिंग समेत विभिन्न विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान विभिन्न स्थानों पर कुल 278 नये सदस्यों को अहिवारा विधानसभा अध्यक्ष खेमचंद जैन के नेतृत्व में दुर्ग संभाग युवा इकाई अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय व विस प्रभारी ऋषि टंडन ने गुलाबी गमछा पहनाकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई और पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दिलाया। ईश्वर उपाध्याय ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में भिलाई-3 व चरोदा के भी प्रत्येक वार्ड में बैठक की जाएगी। पहली बैठक भिलाई-3 चरोदा नगर निगम के अंतिम वार्ड , वार्ड – 40 गनियारी में आयोजित की जाएगी, जहां सैकड़ों लोग पार्टी प्रवेश करेंगे और यह क्रम निरंतर पूरे निगम क्षेत्र में जारी रहेगा। वार्ड व पंचायत स्तर के बैठक पूर्ण होने के पश्चात बूथ कमेटियों की सूची जारी की जाएगी।

पार्टी प्रवेश करने वालों मेंमनोज नायक ,सूरज खुटेल, पंकज टंडन, शुभम जोगी, गौरव महिलांग, सूरज ढिंढे, दीपक टंडन,सागर बंजारे,निक्की बंजारे,यशवंत जोगी, प्रदीप बंजारे, देवेंद्र बंजारे,प्रवीण बंजारे,गिरधर धीवर,दुआ खान,लक्ष्मण धीवर,हनुमान धीवर,योगेश सेन आदि शामिल हैं। बैठक में ऋषि टंडन,खेमचंद जैन ,पुरण सिंह चौहान,विनय साहु, चंद्र कुमार बर्मन, संजय गुरूपंच, उमेश निर्मलकर, विकास मिश्रा,अमन नारंग,निलेश मिश्रा, आशुतोष दिवेदी , राहुल निर्मलकर, हिमांशु गुरूपंच आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई पब्लिक स्कूल के छात्रों का CBSE बोर्ड परीक्षा...

भिलाई। भिलाई पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार सफलता हासिल कर स्कूल और पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित...

कैनाल रोड निर्माण को लेकर जनता ने जताई नाराजगी:...

भिलाई। भिलाई में कैनाल रोड का कार्य शुरू होने जा रहा है इसी बीच कैनाल रोड को लेकर जनता की कुछ आपत्ति आई है...

GT डायग्नोस्टिक्स भिलाई में अब गठिया रोग विशेषज्ञ की...

भिलाई। प्रदेश की प्रथम DM Rheumatology (गठिया रोग) स्पेशलिस्ट डॉ जूही दीक्षित अब अपनी सुविधाएं दुर्ग-भिलाई में भी देंगी। वे जी टी डायग्नोस्टिक्स, प्रियदर्शिनी...

पूर्व DGP की हत्या: पुलिस ने किया बड़ा खुलासा…...

Murder of former DGP बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश नारायण के केस में नया खुलासा सामने आया है। ओम प्रकाश को मारने से...

ट्रेंडिंग