- बाएं IAS सोनमणि बोरा
- दांए डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे
– 1999 बैच के सीनियर अधिकारी बोरा का पे मैट्रिक्स लेवल हुआ-15
– 2011 बैच के 10 IAS ऑफिसर का भी हुआ प्रमोशन
– प्रमोशन लिस्ट में 5 जिलों के कलेक्टर का नाम शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारीयों की प्रमोशन का दौर जारी है। राज्य शासन ने नए साल के पहले दिन 11 IAS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। इसमें गौर करने की बात ये है की सभी की पोस्टिंग सेम डिपार्टमेंट में ही है। इसमें सबसे पहला और बड़ा नाम 1999 बैच के IAS अधिकारी सोनमणि बोरा का हैं। सोनमणि बोरा को 25 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने के फलस्वरूप प्रमुख सचिव वेतनमान Pay Matrix Level-15 में दिनांक 01.01.2024 से प्रोफार्मा पदोन्नति प्रदान किया गया है।
देखिये आदेश की कॉपी :-
इसके साथ ही 2011 बैच के 10 IAS अफसरों का भी प्रमोशन किया गया है। इन सभी अफसरों का 13 वर्ष की सेवा पूर्ण कर लेने के फलस्वरूप, दिनांक 01.01.2024 से सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान Pay Matrix Level-13 में नियुक्त करते हुए उनके नाम के सम्मुख दर्शित नवीन पदस्थापना पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया। सूची में रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे समेत 5 जिलों के कलेक्टर और अन्य IAS अधिकारीयों का प्रमोशन किया गया है।
देखिये पूरी लिस्ट :-