भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 55वीं आईआईटी परिषद की बैठक आयोजित की गई। IIT भिलाई और IIT गुवाहाटी के बीच शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को लेकर (MOU) समझौता हुआ है। इस समझौते के बाद दोनों IIT के बीच शिक्षा और शोध को लेकर नवाचार हो सकेगा। यह समझौता केंद्रीय शिक्षा तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में हुआ है।
IIT भिलाई के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश 18 अप्रैल 2023 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर में आयोजित 55वीं आईआईटी परिषद की बैठक में शामिल हुए थे। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की थी। इस बैठक में देश के सभी आईआईटी के निदेशक पहुंचे थे। उनके द्वारा अपने-अपने संस्थानों का प्रतिनिधित्व किया गया था।
भिलाई आईआईटी का प्रतिनिधित्व वहां के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश के द्वारा किया गया था। इस मौके पर डॉ. आर.आई. मोदी, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष, आईआईटी गुवाहाटी एवं प्रो. टी.जी. सीताराम, अध्यक्ष, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद भी उपस्थित थे। आईआईटी भिलाई और गुवाहाटी के बीच हुआ ये समझौता यहां की शैक्षणिक गतिविधि को आगे बढ़ाने के लिए काफी आहम बताया जा रहा है।
इस समझौते में प्रो. राजीव प्रकाश, निदेशक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई और प्रो. पीके अय्यर, निदेशक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी ने अपने हस्ताक्षर किए। मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शैक्षणिक तथा अनुसंधान सहयोग शुरू करने और संकाय एवं छात्र गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए हुए इस समझौते के लिए दोनों संस्थानों को बधाई दी।