सांसद विजय बघेल ने अमलेश्वर हत्याकांड में जताया आक्रोश; कहा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आम जनता की सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं

भिलाई। सांसद विजय बघेल ने अमलेश्वर पाटन के समृद्धि ज्वेलर्स के सुरेन्द्र सोनी की दिन दहाड़े हुई हत्या पर आकोश व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस टीम का भरपूर उपयोग कर रहे है। आम जनता की सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं है।

पुलिस की नाक के नीचे मात्र 300 मीटर की दूरी पर पुलिस थाने के समीपवर्ती क्षेत्र में समृद्धि ज्वेलर्स के सुरेन्द्र सोनी की हत्या हो गई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र की यही स्थिति और व्यवस्था है तो अन्य क्षेत्रों के स्थिति की कल्पना ही की जा सकती है।

सांसद बघेल ने पाटन के संवेदनशील क्षेत्र अमलेश्वर में हुए इस हादसे की तीव्र भर्त्सना की है और हत्यारों को शीघ्र पकड़ने की मांग पुलिस प्रशासन से की है। बताया जाता है कि गुरूवार को भरी। दोपहरी तीन लोग उक्त हत्या को अंजाम दिये है।

जानकारी के मुताबिक तीन हत्यारों में एक मास्क लगाया हुआ था और दो बिना मास्क के पिस्टलधारी थे। सी सी टी वी का अवलोकन करने से पता चला है कि हत्यारे योजनाबद्ध तरीके से लूटपाट करते हुए हत्या की साजिश को अंजाम तक पहुंचाया साथ ही हत्यारों ने सुरेन्द्र सोनी को गोली मारने के बाद निर्दयतापूर्वक लात घूसों से मारा और आराम से ज्वेलरी लूट कर ले गये।

उन्होंने कहा है कि जो मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र की सुरक्षा का ध्यान नहीं रख सकता वे पूरे प्रदेश की रक्षा की चिन्ता कैसे कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र हत्या, लूट, जुआ, सट्टा, शराब कोचिया, व बलात्कार के आरोपियों से भरा पड़ा है। वे केवल अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की ही चिन्ता करते हैं ।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। उल्लेखनीय है कि जिस समय अमलेश्वर में समृद्धि ज्वेलर्स के संचालक सुरेन्द्र सोनी की हत्या जी जा रही थी उस वक्त मुख्यमंत्री अपने ही क्षेत्र के गाडाडीह गांव के दौरे पर थे।

घटना की सूचना होने के बाद भी उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलना मुनासिब नही समझा हत्या के विरोध में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर पाटन क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमणी चन्द्राकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष लोक मणी चन्द्राकर पूर्व जनपद सदस्य फेरहा राम धीवर भाजयूमो अध्यक्ष मोहन साहू तथा भाजपा कार्यकर्ता शिवा साहू रामकुमार साहू, शुभम शर्मा रज्जू सोनी समेत अनेक नागरिक गण थानेपर बैठे हुए हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी का दो दिन तूफानी दौरा:...

रायपुर। बीजेपी के फायर ब्रांड स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिनों का तूफानी...

छत्तीसगढ़ में नाबालिग लड़की का रेप फिर मर्डर: आरोपी...

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक कलयुगी आशिक ने अपने नाबालिग प्रेमिका को पहले तो प्यार के जाल में फंसाया और उसके साथ...

CG – चुनाव प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों पर मधुमक्खियों...

चुनाव प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों पर मधुमक्खियों का हमला कांकेर। छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है...

सुपेला में सरेआम शख्स पर जानलेवा हमला: आरोपियों ने...

भिलाई। भिलाई में लगातार मारपीट के मामले सामने आ रहे है। पुलिस भी आरोपियों की धड़पकड़ कर रही है। ऐसा ही एक घटना रविवार...

ट्रेंडिंग