CG – स्कूल में घुसकर 10वीं के छात्र का मर्डर: पूरक परीक्षा देने आये छात्र से इंग्लिश में पूछा सवाल… जवाब नहीं दिया तो पीट-पीटकर तोड़ी पसली… हो गई मौत, एक गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक छात्र को छात्रों ने ही पीट-पीटकर मार डाला। मामूली विवाद हाथपाई तक पहुंच गयी, जिसके बाद परीक्षा देने आए छात्र की कुछ छात्रों ने पिटाई कर दी। बेहोशी की हालत में छात्र को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां छात्र को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर खमतराई इलाके के सरकारी स्कूल में हुआ। काशीराम शर्मा शासकीय स्कूल में पूरक परीक्षा (सप्लीमेंट्री) आयोजित थी। 10वीं का छात्र मोहन सिंह एग्जाम देने स्कूल आया हुआ था। यहां कक्षा 11वीं के कुछ स्टूडेंट्स से उसका विवाद हुआ।

घेरकर सबने पीटा
वारदात के वक्त मोहन के साथ मौजूद एक छात्र ने बताया कि जिन लड़कों ने मारपीट की हम उन्हें नही जानते थे। कोई पुराना झगड़ा भी नहीं था। उनमें से एक लड़का हमारे करीब आया और बोला- कौन सी क्लास में हो, हमने कहा 10वीं। इसके बाद उसने इंग्लिश में कुछ पूछा, हमने जवाब नहीं दिया आगे बढ़ गए।

आगे बढ़ते ही लड़के ने मोहन से कहा- तू होशियार बन रहा है और पीटने लगा, इसके बाद उसके बाकी के साथियों ने भी उसे पीटना शुरू कर दिया। मोहन को पीटते हुए स्कूल ग्राउंड से बाहर ले जाया गया। सड़क पर गिराकर पीटा गया, लात-घूंसे से वो उसे मार रहे थे। जब मोहन का खून बहने लगा और वो बेहोश हो गया था तो लड़के भागने लगे।

स्कूल के स्टाफ और मौके पर मौजूद बाकि लड़कों ने विवाद कर रहे लड़के को पकड़ लिया, वो भनपुरी का ही रहने वाला था। इस नाबालिग को पुलिस के हवाले किया गया है, पुलिस भाग चुके बाकि के लड़कों का पता लगा रही है। रात तक बाकियों के भी पकड़ने जाने की संभावना है।

पिता के आंसू सूखे
इस घटना से स्टूडेंट मोहन का परिवार सदमें में है। उसके पिता एक दुकान में काम करते हैं। उन्हें खबर दी गई तो भागे-भागे अंबेडकर अस्पताल पहुंचे। स्कूल से मोहन को अस्पताल लाया गया, डॉक्टर्स ने बताया कि मारपीट की वजह से उसकी पसली टूट गई, उसने दम तोड़ दिया। अब पिता की आंखों से आंसू सूख चुके हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Durg Breaking: प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला मामले...

दुर्ग। जिले के बहुचर्चित प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला मामले में फरार मुख्य इनामी आरोपी प्रोबीर शर्मा और उनकी डॉक्टर पत्नी को आंध्र...

CG – विधायक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त: परिवार के साथ...

CG रायपुर। महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जा रहे भाटापारा के कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार साव और उनका परिवार उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में...

दुर्ग में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 83 लाख...

दुर्ग। जिले में एक दवा कारोबारी से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 83 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने...

रायपुर गौमांस बिक्री केस: दो महिला आरोपियों को भी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौमांस बिक्री के मामले में दो महिला आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। अब तक इस मामले...

ट्रेंडिंग