खुर्सीपार में बाबा की बारात से पहले आज होगी संगीत संध्या, अग्रसेन भवन में भव्य कार्यक्रम, मलंग बाबा की होगी विशेष प्रस्तुति

भिलाई। भोले बाबा की बारात 18 फरवरी को निकलेगी। उससे पहले आज संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। 16 फरवरी की रात 8 बजे से संगीत संध्या होगी। अग्रसेन भवन न्यू खुर्सीपार भिलाई में इसका आयोजन किया जाएगा।


बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि संगीत संध्या में हरियाणा के सिरसा के रामू राजस्थानी (मलंग पागल बाबा जी) की विशेष प्रस्तुति होगी। शहर के गणमान्य नागरिक इसमें शामिल होंगे।


आयोजन की भव्यता इस बार से लगाया जा सकता है कि अब तक 31000 से ज्यादा आमंत्रण कार्ड बांटे जा चुके हैं। लोगों को इंतजार है। क्योंकि, इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। 18 फरवरी को भोले बाबा की बारात निकाली जाएगी।

बोल बम एवं सेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष, उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने बताया कि, 18 फरवरी को हथखोज इंदिरा नगर, भिलाई चरोदा से निकलेगी भोले बाबा की बारात। 15 साल से खुर्सीपार भिलाई में निकल रही भोले बाबा की भव्य बारात एवं अद्भुत बारात । भिलाई दुर्ग समेत प्रदेश भर के लोगों को हर साल रहता है इस तारीख का इंतजार रहता है। बारात की भव्यता इतनी होती है कि इसे देखने के लिए प्रदेशभर से लोग आते हैंञ। वैसे भी इस साल 31000 आमंत्रण कार्ड बांटे गए हैं।

भोले बाबा की बारात होगी भव्य, 3 माह से तेजी से जुटे हुए हैं कार्यकर्ता
दया सिंह ने बताया कि इस बारत को सफल बनाने के लिए आयोजक बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति के पदाधिकारी युवा विंग, महिला विंग एवं सदस्य विगत तीन माह से जुटे हुए हैं। यह आयोजन का 15वाँ वर्ष है। देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी, प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. भूपेश बघेल जी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी से लेकर केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल पूर्व केबिनेट मंत्री, छ.ग. समेत गणमान्य नागरिकों व राजनेताओं को आमंत्रण कार्ड दिया गया है। अधिकांश राजनेताओं ने बाबा की बारात में शामिल होने की सहमति दे दी है।

भोले बाबा की बारात में शहरवासियों को मिलेगा ये खास

  • केरल प्रदेश की 07 झांकिया आ रही है। भगवान शिव ताण्डव करते हुए झांकी, मां काली माता का भव्य नृत्य की झांकी, गरूणा नृत्य की झांकी, मोर नृत्य की झांकी, भगवान गणेश की नृत्य, झांकी, हनुमान भगवान की झांकी विशाल रूप समेत अन्य देवी-देवताओं के स्वरूप लेकर झांकियां करते दर्शन देंगे।
  • विजयवाडा, आंध्रप्रदेश से भी इस बार माँ दुर्गा के नौ रूप पन्द्रह फुट का झांकिया देखने को मिलेगी, शिव, पावती, अघोरा झांकी, भूत पिश्चा, अवघड नृत्य करते हुए पन्द्रह फुट की झांकी। इस बार पिछले बार से काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा।
  • भगवान भोलेनाथ की भस्म आरती की झांकी। राधाकृष्ण वृज की होली की झांकी का स्वरूप ।
  • महाकाली ताण्डव नृत्य की विशाल झांकी होगी खास।
  • महाश्मशान अघोरा बारात (जाना पडेगा श्मशान (गाने पर) अद्भुत एवं विचित्र प्रस्तुति ) ।

इन जगहों से आएंगे लोग, हजारों कलाकार होंगे शामिल
जिला रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, बस्तर कांकेर, राजनांदगांव, खैरागड, गंडई, बेमेतरा, बालोद, पाटन उतई, नेवई, पथरी, जरवाय, उमदा से 151 झांकियां जिसमें राम, रावण, विभीषण भूत, पिश्चाच, राक्षस हजारों की संख्या में आपको भोले बाबा की बारात में देखने को मिलेगी। भोले बाबा की बारात में हजारों की संख्या में कलाकार उपस्थित रहेंगे।

जो देवी-देवताओं के साथ-साथ भूत-पिशाच का वेष धारण कर भ्रमण करेंगे। दुर्ग जिला से झांकी ग्राफिक्स आर्ट द्वारा राम दरबार की झांकी पन्द्रह फुट, शिव विवाह की झांकी पन्द्रह फुट, भोले बाबा बासुकी नाग पर सवारी करते झांकी पन्द्रह फुट, भगवान शिव आनंद मुद्रा में नंदी पर बैठकर भ्रमण करते हुये झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

छत्तीसगढ़ी संस्कृति भी दिखेगी, इसकी भी तैयारी पूरी
इस बार भी राउत नाचा, अखाडा, पंथी नृत्य, डीजे, धुमाल, बैंड-बाजा, आकर्षण लाईटिंग के साथ भक्तिमय गीत सुनेंगे। जिसमें श्रद्धालु थिरकेंगे। झांकियों में रामदरबार, श्रीकृष्ण लीला, भगवान हनुमान दिव्य रूप, शिव तांडव स्वरूप, शिव मां-पावती विवाह मनमोहक प्रस्तुति, शेषनाग, नरसिंह, अवतार, मां काली का स्वरूप, राधाकृष्ण की प्रेम लीला समेत अन्य देवी- देवताओं के दर्शन आपको बारात में होंगे।

इन रूट्स से होकर गुजरेंगी बाबा की बारात –
प्रेस कान्फ्रेंस में अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि भोले बाबा की बारात दोपहर 2 बजे से लकलेगी। बारात दोपहर 2 बजे इंदिरा नगर हथखोज (वार्ड नं. 1) से प्रास्थान कर राम जानकारी शिवमंदिर पूजा अर्चना होगी। ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए केनाल रोड, कार्तिकेय चौक, बोल बम चौक, नंदी तिराहा, जोन-1, शिव मंदिर होते हुए जोन-2 श्रीराम चौक होते हुए दुर्गा मैदान खुर्सीपार में विवाह स्थल पर समापन होगा। बारात के लिए सैकड़ों की संख्या में वालंटियर्स नियुक्त किए गए है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

घर के सामने गाली-गलौज करने से मना किया तो...

दुर्ग। दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में सोमवार को कुछ लोगों ने छोटी सी बात पर जान से मारने के नियत से धारदार चाकू...

CBSE 12वीं परिणाम घोषित: माइलस्टोन की अविषा और दिव्यांश...

भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 12वीं (AISSCE) के परीक्षा परिणाम घोषित किए। परिणामों में माइलस्टोन के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन...

CG – शर्मनाक मामला: 5 महीने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को...

5 month pregnant girlfriend was given abortion pill क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक युवती की मौत हो गई. वह 5 महीने की प्रेग्नेंट...

छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का तीसरा चरण जारी: वैशाली...

भिलाई नगर। सुशासन तिहार के अंतिम चरण का शिविर आज वैशाली नगर विधानसभा के लोकांगन परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग डेढ़ सौ से...

ट्रेंडिंग