सोनू सूद चैरिटी क्लब की नेक पहल: दुर्ग रेलवे स्टेशन में जरूरतमंदों को बांटा कंबल… ठण्ड से मिलेगा राहत

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर सोनू सूद चैरिटी क्लब की ओर से ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण अभियान का आयोजन किया गया। क्लब की अध्यक्ष दीक्षा नागदेवे ने कहा, “हम सोनू सूद जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं। यह अभियान समाज के उन लोगों तक मदद पहुंचाने की हमारी छोटी सी कोशिश है, जो ठंड के कारण मुश्किलें झेल रहे हैं।”

इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्य अनिल पारख, जिलेश चावड़ा, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, संजय कुकेजा, गिरीश खपर्डे, मोहित सकारकर, जे रंगा राव, श्रेया भगत, मनोज के साओ, नयन चव्हाण, राहुल शर्मा, डिंपल चावला, गुरजीत सिंह, रविंद्र देवांगन, और त्रेमन साहू ने सक्रिय भागीदारी की। युवाओं ने भी इस अभियान में अपना योगदान दिया, जिसमें दीपक भरता, आन्या नागदेवे, ओशिन नागदेवे, ब्लेस्सी, और ख्वाहिश श्यामकुवर ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। क्लब के सदस्यों ने कहा कि यह केवल शुरुआत है और भविष्य में ऐसे और भी सेवा कार्य आयोजित किए जाएंगे। समाज सेवा के इस प्रयास को लेकर स्थानीय लोगों ने क्लब की सराहना की और इसे प्रेरणादायक कदम बताया। सोनू सूद चैरिटी क्लब की यह पहल न केवल जरूरतमंदों की मदद करने का प्रयास है, बल्कि दूसरों को भी समाज सेवा के लिए प्रेरित करती है।