रायपुर। छत्तीसगढ़ में नवगठित छह जिलों में जिला पंचायत स्थापना की गई है। इन नए जिलों में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी, सक्ती और मनेंद्रगढ़ – चिरमिरी- भरतपुर शामिल हैं। सरकार ने इन जिलों की जिला पंचायतों के लिए सीमा का निर्धारण किया है। अब सरकार ने राज्य में 6 नए जिलों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है।
अफसरों ने बताया कि जिला पंचायतों के गठन की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी। दावा- आपत्ति सहित अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब फाइनल अधिसूचना जारी की गई है। इसमें नए और पुराने जिलों के बीच तहसीलों का भी बंटवारा कर दिया गया। यानी किस जिला पंचायत में कौन सी तहसील आएगी यह भी तय कर दिया गया है।