आम लोगों के लिए गुड न्यूज़: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब 20% सस्ती मिलेगी बिजली, बस करना होगा यह काम

डेस्क। बिजली बिल को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। बिजली की जो सामान्य दरें है, दिन में उससे करीब 10-20 फीसदी रेट पर बिजली मिल सकती है। केंद्र सरकार ने आज इलेक्ट्रिसिटी (राइट्स ऑफ कंज्यूमर) रूल्स, 2020 में संशोधन किया है और मौजूदा पावर सिस्टम में दो अहम बदलाव किया है। इसके तहत टाइम ऑफ डे (ToD) टैरिफ सिस्टम को लागू किया गया है और स्मार्ट मीटर से जुड़े प्रावधान भी आसान किए गए हैं। पावर मिनिस्ट्री ने एक प्रेस रिलीज के जरिए इन बदलावों की जानकारी दी है।

10 किलोवॉट या इससे अधिक की अधिकतम मांग वाले कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल कंज्यूमर्स के लिए यह टैरिफ 1 अप्रैल 2024 से और किसानों को छोड़कर बाकी कंज्यूमर्स के लिए 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा। वहीं स्मार्ट मीटर वाले कंज्यूमर्स के लिए यह टैरिफ स्मार्ट मीटर लगने के तुरंत बाद लागू हो जाएगा।

क्या है Time of Day (ToD) Tariff सिस्टम
संशोधनों के मुताबिक अब एक ही रेट की बजाय बिजली की दरें समय के अनुसार अलग-अलग होगी। टाइम ऑफ डे टैरिफ सिस्टम के तहत सौर घंटों यानी जब सूर्य के आसमान में रहने का समय होता है, उस दौरान इसकी दरें सामान्य टैरिफ से 10 से 20 फीसदी कम होगा। बिजली मंत्री आरके सिंह का कहना है कि यह सिस्टम कंज्यूमर्स के लिए तो फायदे का है ही, पावर सिस्टम के लिए भी है। आम लोगों को फायदा यह है कि उन्हें दिन में सस्ती बिजली मिलेगी।

वहीं पावर सिस्टम को फायदा यह है कि सस्ती बिजली मिलने पर दिन में इसकी खपत बढ़ेगी और रात में घटेगी। सौर घंटों यानी दिन में बिजली सौर ऊर्जा की है जो सस्ती पड़ती है जबकि दूसरी तरफ गैर-सौर घंटों के दौरान थर्मल और जल विद्युत के साथ-साथ गैस आधारित क्षमता का उपयोग किया जाता है और इसकी लागत सौर ऊर्जा की तुलना में अधिक होती है। सौर घंटे को स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन तय करेगी और यह आठ घंटे के बराबर होगा।

स्मार्ट मीटर से जुड़े नियम में क्या हुआ बदलाव
केंद्र सरकार ने अधिकतम सैंक्शन किए हुए लोड या डिमांड से ज्यादा उपयोग पर पेनाल्टी को घटा दिया है। मीटरिंग प्रावधान में संशोधन के अनुसार स्मार्ट मीटर लगवाने के बाद इससे पहले के पीरियड में जो अधिकतम डिमांड दिखेगी, उसके आधार पर कंज्यूमर्स पर कोई पेनाल्टी नहीं लगेगी।

इसके अलावा लोड में बदलाव की प्रक्रिया को भी आसान किया गया है। इसके तहत अधिकतम मांग को केवल तभी बढ़ाया जाएगा जब स्वीकृत लोड एक वित्त वर्ष में कम से कम तीन बार से अधिक हो गया हो। इसके अलावा स्मार्ट मीटर को दिन में कम से कम एक बार दूर से यानी रिमोटली पढ़ा जाएगा और इसका डेटा उपभोक्ताओं के साथ साझा किया जाएगा ताकि वे कितनी बिजली खर्च कर रहे हैं, उन्हें इसकी जानकारी हो सके।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर मर्डर केस का खुलासा: पत्नी, बेटे और सांस...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए एक और हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा किया है। इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी...

प्रेम प्रसंग में बड़ी बहन बनी हैवान… अक्सर लवर...

Elder sister became a monster in love affair क्राइम डेस्क। उत्तर प्रदेश के कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया...

CM साय के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई: 3 आबकारी...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के स्पष्ट और कड़े निर्देश के परिपालन में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण और कारोबार पर रोक...

CG – नक्सलियों की कायराना करतूत: ग्रामीण वेशभूषा में...

Cowardly act of Naxalites सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने तारलागुड़ा के उपसरपंच मूचाकी रामा की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना से...

ट्रेंडिंग