अब महानदी के आसपास बढ़ेगा जलस्तर : नदी में डाइक निर्माण के लिए 5 करोड़ 60 लाख की प्रशासकीय स्वीकृत, प्रशासन ने जल्द निर्माण के दिए हैं निर्देश…

भिलाई। रायपुर जिले के अभनपुर विकासखड में महानदी पर डाइक निर्माण के लिए 5 करोड़ 60 लाख 80 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस डाइक के निर्माण होने से भू-जल प्रवाह को रोककर जल संग्रहण से आसपास के क्षेत्रों में भूजल स्तर में वृद्धि व ग्रीष्म ऋतु में जल स्तर बरकरार रहेगा।

जल संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ महानदी भवन से डाइक निर्माण के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जारी पत्र में स्वीकृत राशि व निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version