भिलाई। राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को प्रमोशन दिया है। प्रमोशन के साथ-साथ नई पोस्टिंग भी मिली है। इस लिस्ट में 13 अफसर हैं। जिन्हें प्रमोट करते हुए नई जिम्मेदारी दी गई है। कुछेक अफसरों को यथावथ रखा गया है। इस प्रमोशन लिस्ट में अधिकांश अफसर दुर्ग में पोस्टेड रहे हैं।

- दुर्ग निगम कमिश्नर हरेश मंडावी, इंद्रजीत बर्मन, अरूण मरकाम, राजेश पात्रे, चंद्रकांत कौशिक, अरविंद पांडेय, दुर्गेश वर्मा दुर्ग जिले में कभी न कभी पोस्टेड रहे हैं।
- उन्हें प्रमोशन दिया गया है।
- अपने बेहतरीन कामों के लिए जाने वाले अफसर हरेश मंडावी को बस्तर अपर कलेक्टर बनाया गया है।

- मंडावी अभी रायपुर में पोस्टेड रहे हैं।
- वहीं इंद्रजीत बर्मन को कवर्धा में ही अपर कलेक्टर बनाया है।
- राजीव कुमार पांडेय को रायगढ़ में अपर कलेक्टर बनाया है

- अरविंद कुमार पांडेय को जीएम पाठ्य पुस्तक बनाया गया है, उन्हें प्रमोट करते हुए यथावथ रखा गया है
- निष्ठा पांडेय तिवारी को नए जिले में अपर कलेक्टर बनाया है




