काम की खबर: न्यूज़ पेपर में खाने की चीजों को पैक करना से कैंसर सहित ऑर्गन फेलियर का खतरा, अखबार की प्रिंटिंग में यूज़ होने वाली इंक में… शासन ने किया अलर्ट; अगर कोई न माने तो यहाँ करे कंप्लेंट

  • फ़ूड प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग के लिए न्यूज़ पेपर का इस्तेमाल न करने की अपील
  • खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने खाद्य कारोबारियों और लोगों से की अपील
  • न्यूज़ पेपर की छपाई में उपयोग होने वाली इंक में होते हैं कई खतरनाक केमिकल व रंजक
  • इससे पाचन संबंधी विकार, टॉक्सिसिटी, कैंसर, महत्वपूर्ण अंगों का फैल का खतरा
  • बार-बार समझाईश के बाद भी कोई खाद्य कारोबारी न माने तो खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में करें कंप्लेंट

रायपर। अक्सर छोटे ठेले या होटलों में न्यूज़ पेपर में खाने के प्रोडक्ट्स को पैक कर के दिया जाता है पर क्या आपको पता है ये इंसान के स्वास्थ्य के लिए कितना खतरानक है। इसी संदर्भ में राज्य शासन के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने खाद्य पदार्थों की पैकेजिंग के लिए अखबार का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है। अखबार की छपाई में उपयोग होने वाली स्याही में कई खतरनाक रसायनों एवं रंजकों की मौजूदगी के मद्देनजर विभाग ने खाद्य कारोबारियों और लोगों से आग्रह किया है कि वे फूड पार्सल में छपे हुए कागजों का उपयोग न करें। यह मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। बार-बार समझाईश के बाद भी यदि कोई खाद्य कारोबारी इसका पालन नहीं करता है तो खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में इसकी शिकायत की जा सकती है।

टॉक्सिसिटी, कैंसर, महत्वपूर्ण अंगों का फैल होने का खतरा
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समाचार पत्र दैनिक जीवन में सूचना के महत्वपूर्ण स्त्रोत हैं। न्यूनतम लागत होने के कारण खाद्य पदार्थो को लाने-ले जाने के लिए अक्सर छपाई के लिए उपयोग किए जाने वाले अखबारी कागज/पेपर का उपयोग किया जाता है। फूड पार्सल लाने के लिए आमतौर पर फूड्स को अखबार में लपेटा जाता है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर स्ट्रीट फूड के लिए किया जाता है। विक्रेता भोजन पैक करने के लिए और आमजन घर पर भी गहरे तले हुए भोजन से अतिरिक्त तेल निकालने के लिये अक्सर छपाई के लिए उपयोग किए जाने वाले अखबारी कागज/पेपर का उपयोग करते हैं। सेहत की दृष्टि से यह बहुत हानिकारक है।

इंक में होते हैं कई खतरनाक केमिकल व रंजक
पर्यावरणीय परिस्थितियों से भोजन को संदूषण से बचाने के लिए खाद्य पैकेजिंग आवश्यक है। लेकिन अखबार का उपयोग किए जाने से भोजन में स्याही का स्थानांतरण होता है जो भोजन की गुणवत्ता और सुरक्षा को प्रभावित करता है। यह मानव स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है। अखबार की छपाई में प्रयुक्त स्याही में डाई आइसोब्यूटाइल फटालेड, डाइएन आइसोब्यूटाइलेट जैसे हानिकारक रसायन एवं कई तरह के हानिकारक रंजक होते हैं, जो तेल के साथ मिल जाते हैं और खाने के जरिए हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। इससे हमारे शरीर में पाचन संबंधी विकार, टॉक्सिसिटी, विभिन्न तरह के कैंसर, महत्वपूर्ण अंगों की विफलता तथा प्रतिरक्षा तंत्र का कमजोर होना जैसी कई बीमारियां होने की संभावना रहती है।

औषधि प्रशासन विभाग में करें कंप्लेंट
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने लोगों और खाद्य कारोबारियों से अपील की है कि खाने के स्टॉल से खाने-पीने की चीजें लेने-देने के लिए छपाई के लिए उपयोग किए जाने वाले अखबारी कागज/पेपर का उपयोग न करें। यदि कोई खाद्य कारोबारी ऐसा करता है तो उसे इसके दुष्प्रभाव की जानकारी दें। इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताएं और ऐसा न करने की सलाह दें। यदि कोई बार-बार समझाईश के बाद भी न माने तो कार्यालय नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन ब्लॉक-1, चतुर्थ तल, इंद्रावती भवन, अटल नगर नवा रायपुर के टेलीफोन नम्बर 0771-2235226, फैक्स नम्बर 2511988 और ईमेल आईडी [email protected] पर सूचित करें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – SI पुलिस भर्ती पर हाईकोर्ट पर बड़ा...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में लंबित एसआई भर्ती मामले में आज हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। 2018 से जारी भर्ती प्रक्रिया अब तक पूर्ण नहीं...

CG में 15 लोगों की मौत: कवर्धा में भीषण...

डेस्क। छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा जिले से बड़ी खबर आ रही है। जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। सोमवार दोपहर एक मजदूरों से...

भिलाई टाउनशिप में कल से मिलेगा सिर्फ एक टाइम...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट टाउनशिप में मंगलवार 21 मई से एक टाइम ही पानी आएगा। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के जन...

CG – 3 लोगों की मौत: शादी समारोह में...

CG - 3 लोगों की मौत रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार तीन...

ट्रेंडिंग