पटवारी भर्ती ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में जल्द होगी पटवारी भर्ती परीक्षा… दुर्ग समेत इन जिलों में निकले इतने पोस्ट… फार्म भरने की तारीख और एग्जाम डेट इस वेबसाइट पर होगी जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में छत्तीसगढ़ पटवारी के 301 पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। राज्य के 24 जिलों के लिए कुल 301 पदों पर भर्ती होगी। भर्ती में सिर्फ जिले के मूल निवासी ही पात्र होंगे।

अर्थात जिस जिले का निवास प्रमाण पत्र अभ्यर्थियों के पास होगा अभ्यर्थी सिर्फ उसी जिले के लिये फार्म भरने के पात्र होंगे। जिस जिले के लिये वेकेंसी नही निकली है वहां के छात्र फार्म नही भर सकेंगे। सबसे अधिक 30 पद रायगढ़ जिले के लिये निकले हैं।

हालांकि अभी एग्जाम के लिये सिर्फ नोटिफिकेशन जारी हुआ है। फार्म भरने की तिथि,एग्जाम डेट,शैक्षणिक अहर्ता, एग्जाम फीस आदि व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट http://vyapam.cgstate.gov.in पर जल्द ही जारी की जाएगी।

देखे पदों का विवरण:-

  • बलौदा बाजार 15
  • गरियाबंद 10
  • धमतरी 10
  • महासमुंद 10
  • दुर्ग 10
  • बालोद 10
  • बेमेतरा 12
  • राजनांदगांव 15
  • कबीरधाम 10

  • बस्तर 12
  • कांकेर 18
  • नारायणपुर 03
  • सुकमा 08
  • बीजापुर 10
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही 05
  • मुंगेली 05
  • कोरबा 18
  • रायगढ़ 30
  • जांजगीर-चांपा 18

  • सरगुजा 10
  • सूरजपुर 10
  • बलरामपुर 12
  • जशपुर 20
  • कोरिया 20

कुल पद- 301

Exit mobile version