हिंदू युवा मंच के समर्थन में आए धार्मिक व सामाजिक संगठन के लोग…पदाधिकारियों पर की गयी‌ कार्रवाई को बताया अनुचित…आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर उठाई कार्रवाई की मांग

भिलाई। हिन्दू युवा मंच के पदाधिकारियों पर हुई कार्यवाही की विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने घोर निंदा करते हुए उनका समर्थन किया है। विभिन्न संगठनों के प्रमुखों ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए कहा कि मंच के पदाधिकारियों पर की गई कार्यवाही अनुचित है।

उसके विरुद्ध सकल हिन्दू समाज ने आज कलेक्टर व पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इसमें मुख्य रूप से श्री लोहाणा समाज भिलाई, छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज दुर्ग, छत्तीसगढ़ आदिवासी समाज, तहसील साहू संघ दुर्ग, दुर्ग नगर धोबी समाज, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा, संत रविदास संघ, छत्तीसगढ़ प्रांतीय ब्राह्मण समाज, राजपूत (छत्रिय ) चेतना विकास संघ, छत्तीसगढ़ प्रांतिय युवा अग्रवाल संगठन,भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव समिति, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत, तेलगु समाज, संत रविदास संघ समिति, श्री गुरु सिंह सभा क्षत्रिय कल्याण सभा सहित अन्य समाजों ने हिन्दू युवा मंच का समर्थन देते हुए संगठन द्वारा किए गए हिन्दू हित में कार्यो की सराहना की।

साथ ही आगे भी हिन्दू युवा मंच को समर्थन करने की बात कही। समाज व संगठन प्रमुखों ने अपना पक्ष रख कर हिन्दू युवा मंच पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले असामाजिक तत्वों व उनके समर्थकों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।

Exit mobile version