Bhilai Times

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था रायफल के साथ फोटो; दुर्ग पुलिस ने दो युवक को पकड़ा… एक निकला 354 समेत 4 धाराओं का फरार आरोपी… SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन्हें दे दी चेतावनी; पढ़िए

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था रायफल के साथ फोटो; दुर्ग पुलिस ने दो युवक को पकड़ा… एक निकला 354 समेत 4 धाराओं का फरार आरोपी… SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन्हें दे दी चेतावनी; पढ़िए

  • सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दुर्ग पुलिस की पैनी नजर
  • इंस्टाग्राम पर रायफल के साथ फोटो पोस्ट करने वाले 2 युवकों से हुई पूछताछ
  • परिचित एवं रिश्तेदार के लायसेंसी रायफल के साथ खीचवाया था फोटो
  • आदतन बदमाश एवं 4 धाराओं का फरार आरोपी भी पकड़ाया
  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रखे निगरानी: SP
  • हथियार के साथ फोटो और वीडियो डिलीट कर दे, नहीं तो होगी कार्रवाई: SP

भिलाई-दुर्ग। SP डॉ. अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में दुर्ग जिले में इन दिनों पुलिसिंग नेक्स्ट लेवल पर हो रही है। ग्राउंड लेवल पर बदमाशों पर निगरानी के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में भी पुलिस की पैनी नजर है। इसके साथ ही SP ने अपना पर्सनल व्हाट्सएप नंबर भी जनता के बीच साझा कर दिया है। जिसमें लगातार जनता द्वारा हुड़दंगियों के फोटो और वीडियो पुलिस को प्राप्त हो रहा है। जिसपर दुर्ग पुलिस तत्परता से एक्शन ले रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने दो युवकों को अरेस्ट किया है। इन दोनों ने अपने परिचित एवं रिश्तेदार के लायसेंसी रायफल के साथ फोटो खींचा कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जब इन दोनों से पुलिस ने पूछताछ की तो इसमें से युवक 354 धारा का फरार आरोपी निकला।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में SP ने दी चेतावनी
एसपी दुर्ग ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर मीडिया के सामने दोनों आरोपियों की जमकर क्लास ली। सोशल मीडिया में अस्त्र-शस्त्र लेकर फोटो खींचवाकर अपलोड करने वालों पर दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने शोसल मीडिया की निगरानी के लिए एक टीम बनाई है। इस टीम ने इंस्टाग्राम पर रायफल के साथ फोटो अपलोड करने वाले 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आलोक सिंह उर्फ आलू निवासी कैम्प 1 और राहुल सोनकर निवासी केम्प 1 के रूप में हुई है। प्रेस कांफेरेंस में SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने ऐसे लोगों को चेतवानी दी है। जिन्होंने सोशल मीडिया में हथियार के साथ फोटो पोस्ट कर रखा है। SP ने कहा ऐसे लोग फोटो और वीडियो डिलीट कर दे, नहीं तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

परिचित एवं रिश्तेदार के लायसेंसी रायफल के साथ खीचवाया था फोटो
पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ की। इसमें राहुल ने बताया कि उसने 7-8 साल पहले जन्मदिन पार्टी पर अपने परिचित सेना से रिटायर्ड व्यक्ति की लायसेंसी रायफल को हाथ में लेकर फोटों खीचवाया था। इसके बाद इस फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड किया था। वहीं राहुल सोनकर ने बताया कि उसने अपने चाचा की लायसेंसी रायफल को लेकर फोटो खीचवाया और उसे सोशल मीडिया में अपलोड किया था। इसी प्रकार राहुल सोनकर के द्वारा अपने चाचा जो की निजी सुरक्षा गार्ड का काम करते है उनकी लायसेंसी रायफल को हाथ में लेकर फोटों खीचवाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर देना बताया।

आदतन बदमाश एवं 4 धाराओं का फरार आरोपी भी पकड़ाया
दुर्ग पुलिस ने जहां राहुल सोनकर को समझाईश देकर छोड़ दिया है, वहीं आलोक सिंह उर्फ आलू के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आलू के खिलाफ वैशाली नगर थाने में धारा 354, 294, 323, 341 के तहत अपराध पंजीबद्ध है। आलू थाना वैशाली नगर क्षेत्र का आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ मारपीट व जुआ जैसे कई मामले दर्ज हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रखे निगरानी: SP
दुर्ग पुलिस ने प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए बताया कि, दुर्ग जिले में सोशल मीडिया पर अस्त्र-शस्त्र लेकर फोटो खींचवाकर अपलोड करने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ.अभिषेक पल्लव द्वारा सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर) आदि पर सतत निगरानी रखने का और उनकी पहचान सुनिष्चित कर समझाइश दिए जाने का निर्देश जारी किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) प्रभात कुमार के मार्गदर्षन में ए.सी.सी.यू. प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी वैशाली नगर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।


Related Articles