चुनावी साल में PM मोदी का होगा पहला छत्तीसगढ़ दौरा: 7 जुलाई को आएंगे रायपुर… दो घंटे रहेंगे राजधानी में… फिर गोरखपुर के लिए हो जाएंगे रवाना

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। जानकारी के अनुसार आगामी 7 जुलाई को पीएम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रवास पर रहेंगे। इस सम्बन्ध में प्रधानमन्त्री कार्यालय से आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमन्त्री के इस दौरे को छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में भी बूथ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर सकते है, हालांकि अभी बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

पीएम मोदी के रायपुर दौरे को संभावना जताई जा रही है कि, प्रधानमंत्री मोदी आमजनों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को दोहराएंगे।

NPG.COM में प्रकाशित खबर के मुताबिक पीएम मोदी के लिए दो घंटे का कार्यक्रम उनका तय किया गया है। पीएमओ ने अधिकारियों को इसी हिसाब से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री 7 जुलाई को भारतीय वायुसेना के विमान से सुबह 9.40 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर औपचारिक स्वागत के बाद 9.50 बजे वे एयरफोर्स के हेलिकाप्टर से साइंस कालेज मैदान के लिए रवाना हो जाएंगे। साइंस कॉलेज ग्राउंड पर उनका 10 बजे से 10.30 बजे तक सरकारी कार्यक्रम रहेगा।

इस मौके पर वे भारत माला और रेलवे के प्रोजेक्ट का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। सरकारी कार्यक्रम उनका आधा घंटा का रहेगा। उसके बाद 10.30 से 11.30 बजे तक प्रायवेट कार्यक्रम यानी पार्टी का कार्यक्रम होगा। इसमें वे आम सभा को संबोधित करेंगे। सरकारी कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उनके साथ होंगे। आम सभा के तुरंत बाद पीएम मोदी 11.30 बजे हेलिकाप्टर से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। 11.40 बजे वे एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।

जिला प्रशासन ने पीएम मोदी के दौरे की तैयारी शुरू कर दी है। साइंस कॉलेज मैदान में तीन हेलीपैड बनाए जाएंगे। एसपीजी के निर्देशानुसार आजकल में हेलीपैड बनाने का काम प्रारंभ हो जाएगा। जाहिर है, प्रधानमंत्री की सुरक्षा की पूरी कमान एसपीजी के हाथ में होती है। एसपीजी के नार्म के अनुसार जिला प्रशासन तैयारी करता है। एसपीजी के अधिकारी एक-दो दिन में रायपुर पहुंच जाएंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – देह व्यापर का खुलासा: पुलिस ने पति-पत्नी...

Prostitution racket exposed क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने देहव्यापार में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सहसपुर लोहारा पुलिस ने...

डिप्टी CM विजय शर्मा बस्तर दौरे पर: 5 जिलों...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने 3 दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान 5 जिलों नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा का सड़क...

जीएसटी राजस्व संग्रहण विषय पर मंत्रियों के समूह (GoM)...

रायपुर। देशभर में जीएसटी राजस्व संग्रहण को और अधिक पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और प्रभावी बनाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह (GoM) की महत्वपूर्ण बैठक...

दुर्ग में फिल्मी स्टाइल में शिक्षक का अपहरण: स्कूल...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुराने पैसे के लेनदेन विवाद के चलते एक शिक्षक का दिनदहाड़े...